नाहरगढ थाना प्रभारी सिंघम प्रभात सिंह गौड की टीम द्वारा दूसरी कार्यवाही ,अवैध शराब के विरूुध्द

Like 2 Views 59
JASPAL TAILOR (Mandsaur) 18-10-2024 Regional

कार्यवाही का विवरण:- श्रीमान अभिषेक आनन्द पूलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियोको अवैध शराब की रोकथाम के संबंध में दिये गये निर्देशो के पालन में श्रीमान गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदयमंदसौर एवं सुश्री कीर्ती बधेल एसडीओपी महोदय मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिह गौड व टीमद्वारा दिनांक 17.10.24 को थाना क्षेत्र मे अवैध शराब ले जाते हुए 06 व्यक्तियो के विरुध्द प्रकरण दर्ज किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 17.10.24 को वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा दिये गये नि्देशो के पालन मे थानानाहरगढ़ द्वारा अवैध शराब ले जाते हुए आरोपीया प्रिती भाटी पिता अनिल भाटी उम्र 30 साल निवासी बेटीखेडी से 10 लीटरअवैध हाथभट्टी कच्ची शराब जप्त कर आरोपीया के विरुध्द अप,क्र, 369/24 धारा 34 आबकारी अधि. का पंजीबध्द कियागया, आरोपीया बसंतीबाई पति कमल बाछडा उम्र 52 साल निवासी निरधारी से 05 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब जप्त करआरोपीया के विरुध्द अप क्र. 370/24 धारा 34 आबकारी अधि. का पंजीबध्द किया गया, आरोपीया निंकु पिता विलास बाछडाउम्र 21 साल निवासी बेटीखेडी से 05 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब जस्त कर आरोपीया के विरुध्द अप.क्र. 371/24धारा34 आबकारी अधि. का पंजीबध्द किया गया, आरोपी धीरजपालसिह पिता गजेन्द्र सिह राजपुत उम्र 26 साल निवासी जोधापिपलिया से 20 क्वाटर देशी मसाला शराब, 08 क्वाटर देशी प्लेन शराब व 12 बीयर टीन के डीब्बे जप्त कर आरोपी के विरुध्दअप,क्र. 37224 धारा 34 आबकारी अधि. का पंजीबध्द किया गया, आरोपीया मनीषा पति विनोद बाछडा उम्र 40 सालनिवासी बेटीखेडी से 12 लीटर अवैध हाथ जप्त कर आरोपी के विरुध्द अप,क्र. 373/24 धारा 34 आबकारी अधि. का पंजीबध्दकिया गया व आरोपी बलवंतसिह पिता करण सिह चन्द्रावत उम्र 35 साल निवासी रायरसिह पिपलिया से 20 क्वाटर देशी प्लेनशराब जप्त कर आरोपी के विरुध्द अप.क़र.374/24 धारा 34 आबकारी अधि. का पंजीबध्द किया गया।

ज़ात मश्रका:- 32 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब, 20 क्याटर देशी प्लेन शराब, 20 क्वाटर देशी मसाला शराब व 12 टीनबियर के डिब्ब कुल किमती 9240 रु.

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक प्रभात सिह गौड, उनि लाखन सिह, उनि ओ.पी. राठौर, सउनि कैिलाशबधेल, प्रआर 398 दीपक सांखला व आर.311 महेन्द्र सिह का सराहनीय योगदान रहा।

प्रादेशिक