ग्वालटोली से चोरी पिकअप वाहन की घटना का पर्दाफाश...03 आरोपी गिरफ्तार, 03 आरोपी नामजद, पिकअप वाहन बरामद, पुलिस थाना नीमच केंट एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

Like 4 Views 269
Hemant Gupta (Neemuch) 18-10-2024 Regional

नीमच  : श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधो में चोरी गये मश्रुका व आरोपियो के धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.10.2024 की रात्रि ग्वालटोली स्थित श्री कृष्ण धर्मकाटा के सामने खड़ी महेन्द्रा बोलेरो पिकअप के चोरी होने की घटना का पर्दाफाश करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गयी महेन्द्रा बोलेरो पिकअप को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। 
*घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 09.10.2024 को फरियादी विनोद पिता सुन्दरलाल ग्वाला निवासी ग्वालटोली ने अपनी पिकअप वाहन एमपी 04 जीए 7467 को श्री कृष्ण धर्मकांटा के सामने खडी की थी। जो कोई अज्ञात व्यक्ति पिकअप वाहन को चुराकर ले गया हैं। जिसकी रिपोर्ट पर से पुलिस थाना नीमचकेंट पर अपराध क्रमांक 453/2024 धारा 303(2) बीएनएस का कामय कर विवेचना में लिया गया। 
पिकअप वाहन चोरी की घटना को गंभीरता से लिया जाकर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी नीमच केंट एवं प्रभारी सायबर सेल को टीम का गठन कर चोरी गये पिकअप वाहन की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज, अन्य तकनिकी संसाधनों एवं मुखबिर तंत्र को मजबुत कर पिकअप वाहन को बरामद करने हेतु निर्देश दिये गयें। पुलिस टीमों द्वारा माल मुल्जिम की पतारसी हेतु नीमच, मंदसौर, कपासन, निम्बाहेडा, चित्तौडगढ, सांवलिया जी एवं आसपास क्षैत्रों में टोल नाकों एवं अन्य क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज, तकनिकी संसाधनों के आधार पर पिकअप चोरी तलाश की जाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को भी मजबुत किया गया। दिनांक 17.10.2024 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि ग्वालटोली से चोरी गयी पिकअप वाहन को आरोपी मंदसौर तरफ से राजस्थान तरफ ले जा रहे है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा भरभडीया फोरलेन पर स्टापर लगाकर नाकाबंदी करते कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की एक सफेद चाकलेटी रंग की चार पहिया वाहन महिन्द्रा बोलेरो पिकअप आती दिखी जिसके अंदर काले रंग की शर्ट वाला व्यक्ति पिकअप चलाता दिखा। जिसे हाथ का ईशारा देकर रोका गया। पीकप वाहन में आसमानी रंग एवं सफेद रंग का शर्ट पहने दो और व्यक्ति बैठे दिखे। जिनका नाम पता पुछते अपना नाम क्रमशः 01 अरफान उर्फ पप्पु पिता मजीद कागला मुल्तानी मुस. उम्र-23 साल नि. मुल्तानपुरा थाना-वायडी नगर मंदसौर 02 जफर पिता मुबारिक टांडिया मुल्तानी उम्र-30 साल नि.सदर 03 सईद पिता मजीद कागला मुल्तानी मुस.उम्र-22 साल नि.सदर का होना बताया। उक्त व्यक्तियों से पिकअप वाहन के दस्तावेज के संबंध में पुछते कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। संदिग्ध होने पर तीनों संदिग्धों को थाना नीमच केंट पर लाकर हिकमत अमली से पूछताछ करते उक्त पिकअप वाहन को अपने अन्य साथीयों के साथ अन्य पिकअप वाहन में बैठकर आकर ग्वालटोली से पिकअप वाहन चोरी करना कबुला। पिकअप वाहन के चेचिस नंबर व इंजन नंबरों की मिलान करते थाना नीमचकेंट के अपराध में चोरी गई पिकअप होना पाई गई। जिसे जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  

*गिरफ्तार आरोपी* -
01 अरफान उर्फ पप्पु पिता मजीद कागला मुल्तानी मुस. उम्र-23 साल नि. मुल्तानपुरा थाना-वायडी नगर मंदसौर  

02 जफर पिता मुबारिक टांडिया मुल्तानी उम्र-30 साल नि.सदर 

03 सईद पिता मजीद कागला मुल्तानी मुस.उम्र-22 साल नि.सदर 

*जप्त मश्रुका* - 

महिन्द्रा बोलेरो पिकअप एमपी 04 जीए 7467 किमती 06 लाख रूपयें 

सराहनीय कार्य

उक्त कार्यवाही मे निरी. पुष्पा सिंह चौहान, उनि बी.एल.चौहान, सउनि श्यामलाल नागलोथ, प्र.आर. श्रीपाल सिंह चन्द्रावत, प्रआर प्रदीप शिन्दे, (सायबर सेल), आर. लखन प्रताप (सायबर सेल), आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल), प्रआर सुरेश बोराना, आर. प्रहलाद गुर्जर, आर. दशरथ मालवीय का सराहनीय योगदान रहा।

प्रादेशिक