नीमच : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड मनासा द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं, नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं हेतु शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के छत्रपति शिवाजी सभागृह में एक देश एक चुनाव पर विषय पर संगोष्ठि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्री अनिरुद्ध माधव जी मारू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय जी तिवारी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अश्विन जी सोनी एवं मुख्य वक्ता श्री महेंद्र जी भटनागर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत उदबोधन एवं स्वागत विकासखण्ड समन्वयक श्री महेन्द्रपाल सिंह भाटी ने किया। विधायक श्री मारू ने अपने उदबोधन में कहा कि लोकहित में एक राष्ट्र एक चुनाव आज की आवश्यकता है, एक देश एक चुनाव, से चुनावी लागत में कमी आएगी, अलग-अलग समय होने वाले चुनावों से सरकार को समय, श्रम और वित्तीय लागतों की भारी कीमत चुकानी पड़ती है साथ ही जनता को भी बार-बार परेशान नहीं होना पडेगा। मुख्य वक्ता श्री भटनागर ने कहा कि बार-बार होने वाले चुनाव, देश भर में जाति, धर्म और सांप्रदायिक मुद्दों को चर्चा में रखते हैं, जो सामाजिक व्यवस्था के लिए एक नकारात्मक पक्ष है, एक ही बार चुनाव से वोट प्रतिशत भी बढेगा कार्यक्रम में नगर के समाज व संस्था के प्रतिनिधि और प्रबुद्धजन लोगों एवं पत्रकार साथियों ने एक मत होकर एक देश एक चुनाव के समर्थन में अपना समर्थन पत्र सौंपा। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा, कैलाश पुरोहित, मुकेश डांगी, मदन रावत, कार्यक्रम प्रभारी आशीष जी सारडा, समस्त् परामर्शदाता उपस्थित रहे। संचालन जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री महेंद्रपाल सिंह जी भाटी ने किया एवं आभार कार्यक्रम प्रभारी आशीष जी सारडा द्वारा किया गया।
|