दहेज प्रताड़ना के 10 साल पुराने मामले में वांछित आरोपी को निम्बाहेडा थानाधिकारी रामसुमेर द्वारा एक विशेष टीम सूरज कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया

Like 8 Views 97
JASPAL TAILOR (Chittaur) 24-06-2024 Regional

जसपाल टेलर इंटरनेशनल SSE NEWS चैनल प्रदेश मीडिया प्रभारी मन्दसौर मध्यप्रदेश 6264817382)

चित्तौड़गढ़, 24 जून। कोतवाली निम्बाहेडा थाने के दहेज क्रुरता के मामले मे 10 साल से फरार आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवाड़ से गिरफतार किया है।
      पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि  विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि.  द्वारा एक विशेष टीम सूरज कुमार स.उ.नि. कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, सुरेन्द्र की टीम का गठन किया गया। एएसआई सूरज कुमार को सूचना मिली कि कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने के दहेज प्रताड़ना के मामले में 10 साल से फरार स्थाई वारण्टी मंगलवाड थाने के डेकचाखेड़ा उर्फ महमुदगंज निवासी उदयलाल पुत्र अम्बालाल नायक को उसके घर डेकचाखेड़ा उर्फ महमुदगंज से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया ।