चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षाश: तरण अहीर, आँचल भील, सांची अहीर ने प्राप्त किया....

Like 7 Views 173
Dilip Patidar (Neemuch) 25-06-2024 Regional

ग्रामीण अंचलों के निवासरत छात्र, छात्राओं में प्रतिभाओं का असीम भंडार - श्री पाटीदार.....
जावी/ढोलपुरा - शिक्षण के साथ - साथ विद्यालयीन छात्र, छात्राओं को अन्य गतिविधियों में सहभागिता करना चाहिये जिससे उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं का सम्पूर्ण विकास हो सकें। रचनात्मक गतिविधियों में चित्रकला मन के उद्गार को प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम है जिससे छात्र, छात्राएं अपनी रुचि के अनुसार अपने विचारों को सांझा करते है और विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से अपने विचार प्रकट करते है। उक्त विचार शासकीय प्राथमिक विद्यालय ढोलपुरा में एक्टिव माइंड फ़ॉर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, जिला - नीमच के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी ने व्यक्त किए। चित्रकला प्रतियोगिता अभियान के प्रथम दिवस शासकीय प्राथमिक विद्यालय ढोलपुरा में संस्था के प्रभारी सिद्धूलाल पुरोहित व शिक्षक अनिल परमार के सराहनीय सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 3 री से 5 वी तक के छात्र, छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 3 री में प्रथम स्थान तरण अहीर, द्वितीय स्थान युक्ति अहीर, तृतीय स्थान पृथ्वीराज भील और कक्षा 4 थी में प्रथम स्थान आँचल भील, द्वितीय स्थान मोहित अहीर, तृतीय स्थान जोनु भील और कक्षा 5 वी में प्रथम स्थान सांची अहीर, द्वितीय स्थान दिव्यांशी अहीर, तृतीय स्थान पूर्वी अहीर ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को सोसायटी अध्यक्ष श्री पाटीदार ने उपहार देकर सम्मानित किया और शेष सभी सहभागिता कर रहे बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन व आभार संस्था प्रभारी सिद्धूलाल पुरोहित ने किया।