पटवारी ने किसान से नामांतरण में संशोधन के नाम पर लिये 15 हजार रुपये, किसान शिकायत लेकर के पहुँचा तहसील कार्यालय, पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Like 0 Views 82
Hemant Gupta (Mandsaur) 28-06-2024 Regional

पिपलियामंडी: मल्हारगढ़ के जान्याखेडी निवाशी किसान गिरधारीलाल पिता नन्दाजी जाति बागरी ने मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीया को लिखित में शिकायत है की  मैं ग्राम जान्याखेडी का निवासी होकर मुझ को नामान्तरण में संशोधन नाम हटवाये जाने हेतु मुझ प्रार्थी के स्वामित्व एंव आधिपत्य की भूमि की पावती में से सयुक्त के नाम हटवाने के लिये नवीन पावती बनवाने हेतु एंव केवल प्रार्थी का नाम दर्ज करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिये मोजा पटवारी नन्दलाल रीटवा के द्वारा नाम हटवाने के लिये रिश्वत के रूप में पन्द्रह हजार रूपये की मांगनी की गयी जिस पर से मेरे द्वारा पन्द्रह हजार रूपय नगद पटवारी को दिये पर आज तक मेरा काम नहीं हुआ है और ना ही नाम हटवाये गये है जब मेने इस सम्बंध में पटवारी से बात की गयी तो पटवारी ने कोई सन्तोष पूर्वक जवाब भी नहीं दिया और न ही मेरे रूपये वापस किये। इस प्रकार मेरे 15 हजार रुपये अवैध तरीके से हड़प लिये गये है, और मैने रुपये राजुलाल पाटीदार निवासी सोम्या की मौजूदगी में पटवारी कार्यालय में दिए है। किसान ने तहसीलदार ब्रजेश मालवीया के समक्ष प्रस्तुत होकर के पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।*

रिपोर्ट : विनोद धाकड़