वरिष्ठ फूटबॉल खिलाड़ी स्व. अमर सिंह तंवर स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता जारी,
फुटबॉल मैच में खिलाड़ियों ने रोमांचारी खेल का प्रदर्शन किया
नीमच : वरिष्ठ फूटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय अमर सिंह तंवर की स्मृति में डीएफए के तत्वाधान में ए यूनियन द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पहला मैच फ्रेंड्स यूनियन और चर्चिल फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें फ्रेंड्स यूनियन ने 5 गोल किए और इसके जवाब में चर्चिल फुटबॉल क्लब की टीम1 गोल ही कर पाई और यह मैच 5--1 के अंतर से फ्रेंड्स यूनियन ने जीत लिया। इसी प्रकार दूसरा मैच यंग स्टार फुटबॉल क्लब और मंडी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। कृषि उपज मंडी के खिलाड़ीयों द्वारा रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया और 4 गोल दाग दिए इसके जवाब में यंग स्टार क्लब 1 गोल ही कर पाई और यह मैच कृषि उपज मंडी ने 4-1 के अंतर से जीत लिया ।यंग स्टार फुटबॉल क्लब के आयुष परदेसी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजन सचिव मानसिंह चौहान ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे फुटबॉल प्रतियोगिता में फूटबॉल मैच कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर पार्षद एडवोकेट शशी कल्याणी, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, इंदर राज सिंह कंवर, विक्रम तंवर, सलीम भाई
अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान
वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर करण सिंह परमाल, पार्षद रामचंद्र धनगर, राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह तंवर बबली, मीनाक्षी तंवर, विक्रम तंवर, अनिल सुराह, डीएफए के पदाधिकारी एवं फुटबॉल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
....
फुटबॉल प्रतियोगिता में मैच कल
....
डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 13 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे एन एफ ए नीमच और फ्रेंड्स युनियन नीमच के बीच फुटबॉल मैच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नीमच के सभी पदाधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।