इंदौर : नीमच के बहुचर्चित तस्कर बंसीलाल गुर्जर एनकाउंटर मामले में सीबीआई की टीम ने इंदौर कोर्ट से डीएसपी रैंक के अफसर (एसडीओपी) एडविन कैर और आरक्षक नीरज को गिरफ्तार किया है। बताते हैं अफसर यहां कोर्ट में वारंट तामिली के लिए आए थे। तभी सीबीआई अफसरों ने उनकी यहां से गिरफ्तारी ले ली और दिल्ली रवाना हो गए। कैर वर्तमान में गुन्नौर (पन्ना) में पदस्थ हैं। इस एनकाउंटर में एसडीओपी मनासा सहित तीन थाना प्रभारी और 20 पुलिसकर्मी आरोपी बने थे। मामले में गोवर्धन पंड्या ने जनहित याचिका दायर कर रखी थी। सीबीआई भी इसमें जांच कर रही थी।
आरोपी तस्कर बंसीलाल गुर्जर को तत्कालीन
आईजी उज्जैन उपेंद्र जैन की टीम
गिरफ्तार किया था।
शहर : कोर्ट पेशी पर आए एसडीओपी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया
इंदौर : नीमच के बहुचर्चित तस्कर बंसीलाल गुर्जर एनकाउंटर मामले में सीबीआई की टीम ने इंदौर कोर्ट से डीएसपी रैंक के अफसर (एसडीओपी) एडविन कैर और आरक्षक नीरज को गिरफ्तार किया है। बताते हैं अफसर यहां कोर्ट में वारंट तामिली के लिए आए थे। तभी सीबीआई अफसरों ने उनकी यहां से गिरफ्तारी ले ली और दिल्ली रवाना हो गए। कैर वर्तमान में गुन्नौर (पन्ना) में पदस्थ हैं। इस एनकाउंटर में एसडीओपी मनासा सहित तीन थाना प्रभारी और 20 पुलिसकर्मी आरोपी बने थे। मामले में गोवर्धन पंड्या ने जनहित याचिका दायर कर रखी थी। सीबीआई भी इसमें जांच कर रही थी।