मुरैना जिले के ग्राम पालरी बनवारा में खेत में काम कर रहे माता-पिता के लिये पानी लेने चंबल नदी में गई एक 13 वर्षीय बालिका पर मगरमच्छ द्वारा हमला करने से उसकी मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नदी में पानी लेने गई बालिका पर मररमच्छ ने उसको पानी में खींच लिया। वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाकर इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद बालिका शव बरामद हुआ। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मुरैना एवं डीएफओ, मुरैना से मामले की जांच कराकर मृतका के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना अनुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
शहर : नदी से पानी लेने गई बालिका को मगरमच्छ ने खींचा, रेस्क्यू में मिला शव
मुरैना जिले के ग्राम पालरी बनवारा में खेत में काम कर रहे माता-पिता के लिये पानी लेने चंबल नदी में गई एक 13 वर्षीय बालिका पर मगरमच्छ द्वारा हमला करने से उसकी मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नदी में पानी लेने गई बालिका पर मररमच्छ ने उसको पानी में खींच लिया। वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाकर इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद बालिका शव बरामद हुआ। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मुरैना एवं डीएफओ, मुरैना से मामले की जांच कराकर मृतका के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना अनुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।