राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में एक नही दो -दो स्वर्ण पदक प्रदान कर किया सम्मानित
सिंगोली। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्रीमान मंगू भाई पटेल एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 30 मार्च को उज्जैन स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी विश्व विद्यालय परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित सिंगोली नगर के एक सभ्य तिवारी परिवार की होनहार सुपुत्री कुमारी सौम्या D/0 संजय तिवारी ने मास्टर आफ साइंस केमेस्ट्री की पढ़ाई के दौरान संभाग में सबसे सर्वाधिक अंक हासिल करने के उपरांत उन्हें महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा अलग -अलग दो स्वर्ण पदक उपाधि प्रदान कर सम्मानित करने के साथ ही कुमारी सौम्या तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
बतादे की 30 मार्च 2025 को उज्जैन युविवर्सिटी विश्व महाविद्यालय प्रांगण में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बेहतरीन व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जा रहा था।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में सिंगोली नगर की होनहार बालिका सौम्या तिवारी द्वारा संभाग में अपनी पढ़ाई के दौरान बेहतरीन व सर्वाधिक अंक प्राप्त होने पर महामहिम राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त की।
दीक्षांत समारोह के दौरान महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा परिवर्तन है, जो समाज में नारी सशक्तीकरण का एक बहुत अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करता है। महिलाएं राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभाकर प्रगति और विकास की राह में अपनी भागीदारी बढ़ा रही हैं।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज बहुत खुशी का पल है जंहा प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित नीमच जिले के सिंगोली की एक होनहार बालिका कुमारी सौम्या तिवारी ने युविवर्सिटी विश्व महा विद्यालय में मास्टर आफ साइंस केमेस्ट्री की पढ़ाई के दौरान उज्जैन संभाग का नाम रोशन कर दिया । यह पल एक यादगार साबित होगा ।
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी कुमारी सौम्या तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही तिवारी परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की
उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन विक्रम यूनिवर्सिटी विश्व महाविद्यालय में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्हें उचित अवसर व दिशा दिखाए जाने की जरूरत मात्र है, इसलिए सरकार संकल्पित है।
मास्टर आफ साइंस केमेस्ट्री की पढ़ाई में बेहतरीन व सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का रिकार्ड कायम कर कुमारी सौम्या तिवारी ने अपने माता पिता परिवार व सिंगोली नगर सहित संभाग का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने सौम्या के पिता श्री संजय कुमार तिवारी का भी स्वागत सत्कार कर उन्हें अच्छे संस्कारवान पिता होने की बधाई प्रेषित कर धन्यवाद दिया ।
रिपोर्ट : दिनेश जोशी