नीमच : जिले के सभी शासकीय एवं निजी आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रकिया दिनांक 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के ईच्छुक आवेदक इन्टरनेट के माध्यम से या ऑनलाइन सहायता केन्द्रो से डीएसडी पोर्टल पर अपना रजिशट्रेशन कर सकते है।
रजिशट्रेशन मे त्रुटि सुधार 10 मई 2025 से 31 मई 2025 तक इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता का क्रम चयन कर सकते है। शासकीय औद्येागिक प्रशिक्षण संस्था जावद में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रतिभागी व्यवसाय(ट्रेड) इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक तथा वेल्डर, के लिए योग्यता 8 वी कक्षा उत्तीर्ण आवेदन कर सकते है। कोई आवेदक तकनीकी व्यवसायिक शिक्षा में प्रशिक्षण लेने हेतु रूचि रखता है तो वह इस अवसर का लाभ ले सके। अधिक जानकारी हेतु रूपारेल जावद स्थित संस्था में उपस्थित होकर हेल्प डेस्क पर सम्पर्क किया जा सकता है।
नीमच : जिले के सभी शासकीय एवं निजी आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रकिया दिनांक 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के ईच्छुक आवेदक इन्टरनेट के माध्यम से या ऑनलाइन सहायता केन्द्रो से डीएसडी पोर्टल पर अपना रजिशट्रेशन कर सकते है।
रजिशट्रेशन मे त्रुटि सुधार 10 मई 2025 से 31 मई 2025 तक इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता का क्रम चयन कर सकते है। शासकीय औद्येागिक प्रशिक्षण संस्था जावद में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रतिभागी व्यवसाय(ट्रेड) इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक तथा वेल्डर, के लिए योग्यता 8 वी कक्षा उत्तीर्ण आवेदन कर सकते है। कोई आवेदक तकनीकी व्यवसायिक शिक्षा में प्रशिक्षण लेने हेतु रूचि रखता है तो वह इस अवसर का लाभ ले सके। अधिक जानकारी हेतु रूपारेल जावद स्थित संस्था में उपस्थित होकर हेल्प डेस्क पर सम्पर्क किया जा सकता है।