नाहरगढ़ : नई आबादी स्थित श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर के पास नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन आज क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डग द्वारा किया गया भवन की लागत एक करोड़ 59 लाख रुपए स्वीकृत हुई भवन के लिए 2 एकड़ जमीन एलाट की गई वहीं नवीन भवन 5000 स्क्वायर फीट में बनेगा पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर के बीच बना हुआ है जहां जाने के लिए बीच बाजार से वाहनों को जाने में परेशानी को देखते हुए नगर से 3 किलोमीटर दूर श्री दूधेश्वर महादेव नाहरगढ़ के आसपास क्षेत्र के लगभग 94 गांव से आने वाले मरीज के लिए सुगम सुविधा हो जाएगी इमरजेंसी केसेस में एंबुलेंस को नगर के बीच आने में जो परेशानी आती है उससे भी काफी राहत मिलेगी नगर के नागरिकों द्वारा विधायक से मांग की गई की यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए जिसको लेकर श्री डग ने आश्वासन दिया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रयास करूंगा कयामपुर नारगढ़ मंडल अध्यक्ष भारत सिंह डांगी ने अपने मंडल में हुए विकासो को जनता के सामने रखा और बताया कि मात्र 3 सालों में मूल सुविधा सड़क पानी स्वास्थ बिजली को लेकर भाजपा सरकार ने अपने संकल्प को पूरा किया जिसके लिए विधायक हरदीप सिंह डंग को धन्यवाद दिया एवं आभार माना ।
नाहरगढ़ की सरपंच राधा पदम सिंह चौहान ने स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की भी मांग की
*विधायक श्री डग की सादगी दिखी अलग* - कार्यक्रम में जमीनी स्तर से जुड़े होने के कारण क्षेत्र में अपनी अलग पहचान का यही कारण दिखा की मौके पर उपस्थित हर शख्स को नाम से संबोधित किया जो नजारा उनकी सादगी को दर्शाता है
इस अवसर पर पंकज जाट करणी सेना महिला जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर भाटी उपसरपंच पदम सिंह चौहान करण सिंह सोलंकी जनपद सदस्य अनीता बैरागी दिलीप गुप्ता डॉक्टर बृजराज सिंह मंडलोई नायब तहसीलदार कमलेश सोनहरे महेश माली सरपंच राधा पदम सिंह चौहान मेडिकल ऑफिसर डॉ जगदीश गहलोत समाजसेवी महेंद्र सिंह कानूनगो यादव विश्वकर्मा सचिव प्रदीप व्यास समाजसेवी परमानंद धाकड़ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अरुण भटनागर ने किया एवं आभार उत्तम सिंह नरवरिया ने किया ।
रिपोर्ट : हिम्मत जैन
शहर : विधायक हरदीप सिंह डग के प्रयासों से हुआ नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन
नाहरगढ़ : नई आबादी स्थित श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर के पास नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन आज क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डग द्वारा किया गया भवन की लागत एक करोड़ 59 लाख रुपए स्वीकृत हुई भवन के लिए 2 एकड़ जमीन एलाट की गई वहीं नवीन भवन 5000 स्क्वायर फीट में बनेगा पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर के बीच बना हुआ है जहां जाने के लिए बीच बाजार से वाहनों को जाने में परेशानी को देखते हुए नगर से 3 किलोमीटर दूर श्री दूधेश्वर महादेव नाहरगढ़ के आसपास क्षेत्र के लगभग 94 गांव से आने वाले मरीज के लिए सुगम सुविधा हो जाएगी इमरजेंसी केसेस में एंबुलेंस को नगर के बीच आने में जो परेशानी आती है उससे भी काफी राहत मिलेगी नगर के नागरिकों द्वारा विधायक से मांग की गई की यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए जिसको लेकर श्री डग ने आश्वासन दिया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रयास करूंगा कयामपुर नारगढ़ मंडल अध्यक्ष भारत सिंह डांगी ने अपने मंडल में हुए विकासो को जनता के सामने रखा और बताया कि मात्र 3 सालों में मूल सुविधा सड़क पानी स्वास्थ बिजली को लेकर भाजपा सरकार ने अपने संकल्प को पूरा किया जिसके लिए विधायक हरदीप सिंह डंग को धन्यवाद दिया एवं आभार माना ।
नाहरगढ़ की सरपंच राधा पदम सिंह चौहान ने स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की भी मांग की
*विधायक श्री डग की सादगी दिखी अलग* - कार्यक्रम में जमीनी स्तर से जुड़े होने के कारण क्षेत्र में अपनी अलग पहचान का यही कारण दिखा की मौके पर उपस्थित हर शख्स को नाम से संबोधित किया जो नजारा उनकी सादगी को दर्शाता है
इस अवसर पर पंकज जाट करणी सेना महिला जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर भाटी उपसरपंच पदम सिंह चौहान करण सिंह सोलंकी जनपद सदस्य अनीता बैरागी दिलीप गुप्ता डॉक्टर बृजराज सिंह मंडलोई नायब तहसीलदार कमलेश सोनहरे महेश माली सरपंच राधा पदम सिंह चौहान मेडिकल ऑफिसर डॉ जगदीश गहलोत समाजसेवी महेंद्र सिंह कानूनगो यादव विश्वकर्मा सचिव प्रदीप व्यास समाजसेवी परमानंद धाकड़ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अरुण भटनागर ने किया एवं आभार उत्तम सिंह नरवरिया ने किया ।