|
आगर मालवा : प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अग्रणी नेहरू शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा में भारतीय ज्ञान परंपरा तहत साहित्यिक गतिविधियां के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर चयनित भाषण प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजित हुआ। जिले अंतर्गत आने वाले समस्त महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भारतीय ज्ञान परंपरा का भारत के वैज्ञानिक विकास में योगदान विषय पर अपना भाषण दिया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा की विनीता सुमन बी ए प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । दल प्रभारी के रूप में डॉ प्रेरणा पाठक उपस्थित रहीं। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जी एल रावल, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ जितेन्द्र चावरे, डॉ सुखदेव बैरागी, डॉ सर्वेश व्यास एवं दल प्रभारी डॉ प्रेरणा पाठक ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। |