कलेक्टर ने पीएमश्री नवोदय विद्यालय रामपुरा की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक ली
नीमच : नवोदय विद्यालय के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को नियमित अध्यापन के साथ ही जेईई, नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएं। शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष फोकस करें। फीजिक्स, केमेस्ट्री, आईटीआदि लेबतैयार करवाएं और लेब में आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को पीएमश्री नवोदय विद्यालय रामपुरा में विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम मनासा श्री पवन बारियाएवं अन्य जिला अधिकारी एवं पालक प्रतिनिधि तथा विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।
बैठक में विद्यालय के विद्यार्थियों से मुलाकात के लिए बाहर से आने वाले अभिभावकों, पालकों के लिए आंगतुक विश्रामालय निर्माण का प्राकंलन तैयार करवाने के निर्देश भी प्राचार्य को दिए गए। बैठक में विद्यालय परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए एक हाई मास्क लगानेकी सैद्धातिक स्वीकृति भी प्रदान की गई। साथ ही विद्यालय में जल शुद्धीकरण संयंत्र कम्प्युटर लैब के लिए 10 कम्प्यूटर क्रय करने, खेल मैदान के समतलीकरण, परिसर में पेवर ब्लॉक लगवाने, कार्यशालाओं की छत मरम्मत, पेड़ो की कटाई, छटाई करवाने की अनुमति प्रदान करने आदि बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।अंत में प्राचार्य श्री नंदकिशोर पंवार ने विद्यालय परिवार की ओर से कलेक्टर को स्मृति चिन्ह भेट किया और समिति का आभार प्रदर्शन किया।
कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में निर्मित मैथ्स एवं विज्ञान पार्क का अवलोकन कर, सराहना भी की।