अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही LPG कैप्सूल गैस टैंकर से एक करोड़ बीस लाख रूपये की अंग्रेजी शराब जप्त

Like 48 Views 429
(Sajapur) 22-01-2022 Regional

शाजापुर/मक्सी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
LPG कैप्सूल गैस टैंकर से एक करोड़ बीस लाख रूपये की अंग्रेजी शराब जप्त

(जसपाल टेलर इंटरनेशनल SSE NEWS चैनल प्रदेश मीडिया प्रभारी मन्दसौर 6264817382)

 पुलिस अधीक्षक,शाजापुर,  पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महोदय  टी.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती दीपा डोडवे के निर्देशन मे थाना प्रभारी मक्सी
गोपालसिंह चौहान के द्वारा मुखबीर की सूचना पर मक्सी पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतनाम ढाबे के सामने
बेरीकेट्स लगाकर मुखबिर के द्वारा बताये गये वाहन केप्सूलनुमा गैस टैंकर GJ06 AU6135 को आता देख कर
को रोकने का प्रयास किया। चालक टैंकर को भगाने का प्रयास करने लगा तभी बेरीकेट्स को आगे करके कैप्सूलनुमा
टैंकर को रोका गया तथा उसके चालक से पुछताछ की गयी चालक ने अपना नाम जालाराम पिता नरसिंगाराम जाट
उम्र 45 साल नि. ग्राम तरातर तह. चोटन जिला बाडमेर राजस्थान का होना बताया चालक को मिली मुखबीर सूचना
से अवगत कराया तो आना कानी करने लगा। टेंकर चारो और से बंद होना पाया। टेंकर मे पिछे गोल ढक्कन बडे नट
बोल्ट से कसा हुआ दिखाई दिया जिसे मौके पर खोलने की कोशिस की किन्तु नही खुलने पर चालक को अपनी
अभिरक्षा मे लेकर मय टेंकर के थाना आया। टेंकर मे पिछे लगे ढक्कन को खोलने का पाना प्राप्त कर टामी की मदद
से टेंकर के ढक्कन को खोला टार्च से देखा तो टेंकर मे पिले रंग की अंग्रेजी शराब की पेटीयाँ होना पाई जिन पर
अंग्रेजी मे आल सिजन और मेकडल्स नम्बर वन लिखा होना पाया। टेकंर पुर्णतः अंग्रेजी शराब से भरा होने पर
उपस्थित पंचानों के समक्ष मजदूरों को बुलाकर उनकी मदद से टेंकर को खाली करवाया गया। बाद टेंकर उतारी गयी
शराब की पेटीयो को थप्पियाँ जमा कर गणना की गई। जिसमे आल सिजन्स अंग्रेजी शराब की कुल 320 पेटीयाँ
किमती 40,70,400 (चालीस लाख सत्तर हजार चार सो रुपये ) सील बंद जिस की प्रत्येक पेटी मे 12 बाटल होना
पाई पेटी पर बेच नम्बर अलग अलग लिखा होकर अंग्रेजी मे RESERVE WHISKY WINNER OF 22
INTARTIONL AWARDS लिखा होना पाया तथा मेकडावल्स नम्बर वन की कुल 680 पेटीया किमती
78,33,600 (अठत्तर लाख तेतीस हजार छः सो रुपये) सील बंद होना पाई जिसकी प्रत्येक पेटी मे 12 बाटल काँच
की सील बंद होना पाई प्रत्येक बाटल के ढक्कन पर IMFL QUART की सील लगी है तथा अंग्रेजी मे
MCDOWELLSS NO 1 SUPERIOR WHISKY ORIGINAL होना पाया जो कुल 1000 पेटीयाँ होना
पाई। टेकर मे भरी शराब के संबंध मे आरोपी चालक से शराब रखने लाने ले जाने का वैध लाईसेन्स तथा परमिट
के संबंध मे पुछाताछ करते दस्तावेज नही होना बताया। सबब आरोपी चालक का उक्त कृत्य धारा 34(2) आब.
अधिनियम का पाया जाने पर मौके पर उपस्थित पंचान के समक्ष विधिवत रात्री 02.00 बजे से लेकर 07.30 बजे
तक पेटीयो की गणना कर कुल 1000 पेटीयों कुल किमती 1,19,04,000 (एक करोड उन्नीस लाख चार हजार
रुपये) को मय टेकंर किमती 20,00,000 (बीस लाख रुपये) कुल जप्त मशरुका किमती 1,39,04,000 (एक करोड
उन्तालीस लाख चार हजार रुपये) को विधिवत जप्त किया 

उक्त कार्यवाही मे कार्य सउनि संजय सवनेर, सउनि
ला जिताला, कार्य.प्र.आर.187 रामेश्वर जाटव, आर.758 शैलेन्द्र तोमर व आर.527 सावन की सराहनीय

प्रादेशिक