कपासन में बगड़ावत कार्यक्रम देखने भारी भीड़ पहुंची

Like 14 Views 383
(Chittaur) 05-04-2022 Regional

(जसपाल टेलर इंटरनेशनल SSE  NEWS चैनल प्रदेश मिडियाप्रभारी मन्दसौर 6264817382)

 प्राचीन शक्तिपीठ स्थल मूला माताजी मंदिर पर दस दिवसीय चैत्र नवरात्रि मेला परवान पर है । मूला माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि दस दिवसीय मेले के चौथे दिन मंगलवार को भव्य बगड़ावत कार्यक्रम का गणेश वंदना से आगाज किया ।बालूराम गाडरी सिंदेसर ने मंचन किया। कार्यक्रम  देर रात्रि तक चला ।मेले में आसपास के गांवों के लोग भी पहुंच रहे है । मेले में मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष एजाज अली एव विशिष्ठ अतिथि पार्षद सुनीता बारेगामा,वंदना सोनी,  वंदना दाधीच,विजय,मुकेश कोदली आदि ने शिरकत की। सभी अथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।  नंदकिशोर आचार्य ने बताया कि मेला देखने आसपास के इलाकों से शाम 6 बजे से ही श्रद्धालु पहुंच रहे है ।नगरवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है । सैकड़ों लोग भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे है ।मेले में खरीददारी के लिए कई दुकानें लगी हुई है।मेले में जुले, चकरिया,मिकी माउस का बच्चे आनंद ले रहे है।मुकेश आचार्य ,गोपाल काबरा,उमेश खटीक,राकेश आचार्य,शुभम,अभिषेक गोपाल सेन आदि का सहयोग रहा। मेले में 6व 7अप्रैल को बालूराम गाडरी सिंदेसर द्वारा बगड़ावत कार्यक्रम किया जाएगा।