राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में संस्था बि.आर.फाउंडेशन द्वारा चलाया गया सकाेरा विथ सेल्फी अभियान

Like 12 Views 340
(Pratap Garh) 16-05-2022 Regional

मन्दसौर - भीषण गर्मी में पक्षी तथा जीव-जंतु पानी की तलाश करते हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होता है। कि पक्षियों को शीतल जल उपलब्ध कराएं ताकि उनके जीवन की रक्षा हो सकें। इसी उद्देश्य को लेकर संस्था बि.आर. एजुकेशन सोशल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहा। अभियान सेल्फी विथ सकोरा अभियान सीजन-3 के तहत बेजुबान जानवरों पक्षियों के लिए आज राजस्थान के प्रतापगढ़ में सार्वजनिक एवं राजकीय जगह पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा सकोरे (जल पात्र) लगाए गए। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमरखेड़ी की गई। उसके बाद राजकीय उच्चतर विद्यालय परिसर असावता, ग्राम पंचायत भवन उमरखेडी पर सकोरे लगाएं
संस्था के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष समरथ मालवीय द्वारा बताया गया की यह संस्था का प्रतापगढ़ में पहला प्रोग्राम है। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा छात्र-छात्राओं ग्रामीण लोगों ने संकल्प लिया। बेजुबान जानवरों पक्षियों के लिए और भी अधिक सकोरे लगाएंगे, एवं दूसरे लोगों को भी सकोरे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे

कार्यक्रम में विशेष तौर पर संस्था के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष समरथ मालवीय, प्रधानाचार्य गोवर्धन मालवीय, स्टाफ विनोद, कौशल्या कुमारी, मुकेश, राधेश्याम, अंबालाल, श्यामलाल नटवर, एस.एम.सी. अध्यक्ष बालूराम मीणा, कूक  हेल्पर बसंती लाल मीणा, एवं विध्यालय के विध्यार्थी सोनिया, ममता, देवेंद्र ,अशोक आदि उपस्थित रहे

संस्था निरंतर 3 सालों से शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं। आज फिर से बेजुबान जानवरों पक्षियों की सेवा में अपना योगदान दिया उक्त जानकारी संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार द्वारा दी गई