लूट की बारदात का खुलासा दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार सोने की चैन की बरामद

Like 13 Views 411
(Chittaur) 21-07-2022 Regional

(जसपाल टेलर इंटरनेशनल SSE NEWS चैनल प्रदेश मीडिया प्रभारी मन्दसौर 6264817382)

पुलिस थाना रावतभाटा थानाधिकारी मदनलाल खटीक की टीम को मिली बड़ी सफलता

दिनांक 19.07.2022 को प्रार्थीया सरोजनी ई पत्नी श्री सुरेश के. वी. के. उम्र 45 साल
निवासी KUNNAMVEE-TTIL-HOUSE-AYIROOR-PO-PERUMPADAPPA-MALAPPURAM-KERLA हाल सेन्टाब
कोलोनी मकान.ठ / 18 रावतभाटा थाना रावतभाटा ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश
कि की मै सरोजनी ई पत्नी सुरेश के.वी.के. उम्र 45 साल निवासी हाल सेन्टाब कोलोनी मकान.ठ / 18
रावतभाटा थाना रावतभाटा की रहने वाली हूँ आज दिनांक 19.07.2022 को मै व मेरी बेटी अंजना के.बी दोनो
NTC गेट रावतभाटा से सेन्टाब कोलोनी स्कुटी से जा रहे थे स्कुटी मेरी बेटी चला रही थी समय करीब 7.30
पीएम पर चामला पुलिया भेसरोडगढ रोड पहुॅचे की पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति स्कुटी से आये ओर हमारी स्कुटी
के आगे अचानक उनकी स्कुटी लगाकर रूकाने की कोशिश की हम खतरा भाप कर नही रूके तो स्कुटी पर
पीछे बेठे व्यक्ति ने मेरे गले पर छपटा मारकर सोने की चेन वजनी करीब 24 ग्राम को तोड़ कर भेसरोडगढ की
तरफ भाग गये। जिनका हमने काफी पीछा किया पीछा करते समय स्कुटी के नम्बर देखे तो RJ09LS1850 थे
उक्त अज्ञात बदमाशान को गिरफतार कर मेरी सोने की चेन बरामद कर मुझे दिलाई जावे । वगैरा रिपोर्ट पर
प्रकरण सं 163 / 22 धारा 392 भादस में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजन दुष्यंत आई.पी.एस. के निर्देशन में एंव  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रावतभाटा  ज्ञानप्रकाश नवल
आरपीएस व पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत रावतभाटा झाबरमल आरपीएस के निकटतम सुपरविजन
में थानाधिकारी रावतभाटा  मदनलाल पु.नि. के द्वारा उक्त प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी निहाल सिंह
सउनि मय जाप्ता एचसी कमलेश कुमार नं 1344, कानि. चन्दराम 1223, कानि. नरेन्द्र नं 634, की टीम गठित
की गई व उक्त टीम के द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजि. ने RJ09LS1850 के आधार पर व सीसीटीवी फूटेज
तथा मुखबीरान से आसूचना संकलित की जाकर गहनता पूर्वक पतारसी माल मुल्जिमान की गई जिस पर उक्त
प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तगण पकंज पिता गोपाल जाति कलाल उम्र 30 साल व करन पिता बन्नालाल जाति
हरिजन उम्र 25 साल निवासियान लाहोटी हॉस्पीटल के पीछे रावतभाटा थाना रावतभाटा को गिरफतार किया
जाकर अनुसंधान किया गया जिस पर उक्त अभियुक्तगणो से लूटी हुई सोने की चैन बजनी करीब 24 ग्राम
मशरूका माल को बरामद किया गया एंव घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी रजि. नं. RJ09LS1850 को जप्त किया
गया। उक्त अभियुक्तगणो से अन्य सम्पति सम्बंधी प्रकरणो के मशरूका माल के सम्बंध में गहनता पूर्वक पुछताछ जारी है।