9 दिन की तेज उमस के बाद आज झमाझम हुई बरसात

Like 10 Views 958
Public Reporter (Ratlam) 05-08-2022 Weather

ताल । रतलाम जिले के मेलुखेड़ी  में 9 दिन की तेज गर्मी उमस के बाद 5 बजे 25 मिनट झमाझम बरसात हुई हालांकि मौसम खुला रहने के कारण किसानों के द्वारा सोयाबीन की फसल से खरपतवार हटाने के लिए दवाई का छिड़काव व कई किसानों के द्वारा कुल्फो के द्वारा भी खेतों से खरपतवार हटाया गया।
 यही किसान अब बरसात का इंतजार कर रहे थे। मौसम खुला रहने से किसानों ने सोयाबीन की फसल से खरपतवार हटा लिया था। हालांकि शुक्रवार तेज गर्मी व उमस के बाद आज शाम को 5 बजे लगभग 25 मिनट तेज बरसात हुई। जिससे किसानों के चेहरे पर एक बार फिर से रौनक आई मेलुखेड़ी एरवास आनाखेड़ी कोटडी कई क्षेत्रों में बरसात हुई।

रिपोर्ट : राहुल आंजना मेलुखेड़ी

प्रादेशिक