पुलिस चौकी 24 घंटे खोले जाने की मांग....रात्रिकालीन ड्यूटी में नहीं रहता कोई भी सुरक्षा इंतजाम

Like 5 Views 648
SSE NEWS NETWORK (Jabalpur) 12-08-2022 Regional

दूसरों की जान बचाने वाले कोरोना योद्वाओं की जान स्वंय संकट में 


 जबलपुर । म.प्र . तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिला चिकित्सालय में आये दिन मारपीट और तोडफोड की घटनाएं होती रहती हैं । जिला चिकित्सालय के कैजुअल्टी में रात्रि कालीन ड्यूटी में महिला चिकित्सक , स्टाफ नर्स एवं अन्य महिलाओं की ड्यूटी भी रहती है , आकिस्मिक चिकित्सा के पास पुलिस चौकी स्थापित है परंतु उसमें कोई पुलिस बल की तैनाती रात्री कालीन में नहीं की गई है । आकास्मिक चिकित्सा में प्रतिदिन एमएलसी / शराबी एवं असमाजिक तत्व और मारपीट करने वाले लोग आते हैं जिनके द्वारा चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ से अभद्रता एवं तोडफोड करना आम बात हो चुकी है । विगत दिन इसी तरह शराबियों और मारपीट करने वाले लोगों ने चिकित्सक एवं स्टाफ से अभ्रदता की एवं आकास्मिक कक्ष में तोडफोड की घटना को अंजाम दिया , इस तरह की घटना से सबक न लिया तो किसी दिन काई बडी अनहोनी हो सकती है और किसी की जान भी जा सकती है । कई बार चिकित्सकों एवं स्टाफ के द्वारा इसकी सूचना थाना ओमती में दी गई है और कई बार लिखित में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम करने हेतु आवेदन दिय गया है । अक्सर चिकित्सालय स्टाफ के द्वारा घटना होने पर थाना फोन करके पुलिस को बुलाया जाता है , तब भी पुलिस बल समय पर नहीं आ पाता है । चिकित्सक एवं स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से रात में मुलायजा वाले / शराबी तत्वों एवं असमाजिक तत्वों से हमला होने या मारपीट होने का भय बना रहता है । जिला चिकित्साल में पुलिस बल की तैनाती न होने पर संघ आंदोलन करने पर विवश होगा । संघ के योगेन्द्र दुबे अर्वेन्द्र राजपूत , अटल उपाध्याय , आलोक अग्निहोत्री , ब्रजेश मिश्रा , मुकेश सिंह , मंसूर बेग , मनोज सिंह , नवीन यादव , परशुराम तिवारी , वीरेन्द्र चंदेल , एस पी बाथरे , मुकेश मिश्रा , तुषरेन्द्र सिंह , नीरज कौरव , जवाहर लोधी , चूरामन गूजर , सी एन शुक्ला , सतीश देशमुख , पंकज जायसवाल , योगेश कपूर , अनिल दुबे , निशांत तिवारी , धीरेन्द्र सोनी , मो . तारिक , नितिन शर्मा , श्यामनारायण , संतोष तिवारी रितुराज गुप्ता , अमित गौतम , संदीप चौब , शैलेन्द्र सिंह आदि ने कलेक्टर जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर से मांग की है कि जिला चिकित्सालय में पुलिस चौकी में पुलिस बल की तत्काल तैनाती सुनिश्चित की जाये ।


योगेंद्र दुबे

प्रादेशिक