10 दिवसीय गणेशोत्सव का हुआ समापन भव्य आतिशबाजी के साथ हर्षोल्लास व धूमधाम से हुई विदाई

Like 17 Views 253
Vinod Sawla (Pratap Garh) 09-09-2022 Regional



महा आरती का बनाया रिकॉर्ड
काजली खेड़ा /प्रतापगढ़ जिले के काजली खेड़ा गांव में गणपति महोत्सव समिति की तरफ से गणेश महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया । 10 दिवस तक पीपल चोक काजली खेड़ा पर रंग बिरंगे रोशनी की झगमगाहट रही पांडालो में पहुंच कर सभी ग्राम वासी व आस पास  क्षेत्र वासी महोत्सव को आनन्द लिया।समिति अध्यक्ष अर्जून माली ने बताया कि गणपति बाबा के महोत्सव में प्रतिदिन डांस कुर्सी रेस फुटबाल रेस जलेबी रेस जैसी  प्रतियोगिता हुई हैं जिसमे बालक बालिका ने भाग लिया यह धूमधाम से गणेश उत्सव मना रही हैं  इसमें सबसे छोटी  बालिका जिसने एक माता पिता के नाम का भजन प्रस्तुत किया  बालिका द्वारा डांस किया जिसमे हर आदमी के आंखे नम हो गई क्या इस छोटी से उम्र में जोधा सुधार ने डांस किया इतनी बड़ी संख्या होने पर बालिका द्वारा  मन में डर नाम नही है इतना बड़ा टेलेंट कहा से आया इस साल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव  मनाया जा रहा है समिति की तरफ से 10 दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे डांस में कोमल पाटीदार कुर्सी रेस में भावना पाटीदार गेंद में शिमरन और पज्ञा गायरी को  समिति अध्यक्ष अर्जुन माली सुरेश पाटीदार(1000) प्रथम ईनाम दिया सेकंड ईनाम उपाध्यक्ष  प्रमोद सुधार(500) द्वारा पुरस्कार प्रदान किए बच्चो का  उत्साह वर्धन किया  गांव के दानदाताओ द्वारा जो राशि आई प्रत्येक बालक में विभाजन करके प्रत्येक बालक 150 रुपए आए  सभी को प्रधान किया गया क्षेत्रीय महानुभाव ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया तो आयोजन कर्ता समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया हर दिन मंच का संचालन गोपाल प्रजापत द्वारा कीया व हर रोज अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । कभी छोटे बच्चों की प्रतियोगिता कभी स्कूल के बच्चों की प्रतियोगिता ग्रामीण बालक बालिकाओं के डांस स्कूल के विद्यार्थियों के डांस आदि तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । वही अनंत चतुर्दशी को  गणेश जी के पंडाल में हवन किया तो ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ विशाल जुलूस पूरे गाँव मे निकाला कर गणेश जी  की प्रतिमा का विसर्जन किया।श्री गणपति महोत्सव समिति काजली खेड़ा  कॉल के बाद यह महा महोत्सव सफलतम रहा गणपति महोत्सव समिति के अध्यक्ष  अर्जुन माली  उपाध्यक्ष प्रमोद सुथार कार्यकारणी सदस्य सुरेश पाटीदार घनस्याम पाटीदार नागेश माली दीपक किर बाबू किर विनोद पाटीदार  अर्जुन मीना(करणसिंह ) राहुल पाटीदार  राकेश सुथार राजमल पाटीदार संदीप पाटीदार बद्री लाल मीणा कन्हैया लाल कीर ग्राम वासियों  अपने तन मन धन से सहयोग प्रदान किया। गांव कजली खेड़ा में इस वर्ष गणपति बप्पा की महा आरती का पढ़ा रिकॉर्ड बनाया जिसमें पूरे गांव से घर घर से एक थाली में दीपक सजा कर आरती उतारी गईद्वारा आज जो महाआरती में रिकॉर्ड बनाए जिसमे हर घर से थाली सजाकर  गणपति बाबा की महाआरती की ।जिससे काजली खेड़ा के आस पास में इतनी बड़ी संख्या में किसी गांव में इस प्रकार की महाआरती नही हुई  जो गांव काजली खेड़ा में हुई है
✍️काजली खेड़ा से मुकेश पाटीदार की खास रिपोर्ट

प्रादेशिक