आगामी त्यौहार को देखते हुए सीएलजी की बैठक आयोजित कर थाना अधिकारी ने शांतिपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने की अपील की।

Like 24 Views 284
(Pratap Garh) 24-09-2022 Regional

 
बरडिया:- रठांजना थाने पर शुक्रवार को सीएलजी ओर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
जीसमें थानाधिकारी देवीलाल खटीक की अध्यक्षता में आयोजित की गई थाना अधिकारी देवीलाल ने सीएलजी सदस्यों एवं गांव से पधारे हुए मोतबिर गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि जिस तरह से गणपति उत्सव का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया उसी प्रकार नवरात्रा पर्व दीपावली दशहरा पर्व का आयोजन भी धूमधाम  और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के सुझाव दिए इसमें थाना अधिकारी ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के समय से गरबा उत्सव का आयोजन नहीं किया जा सका इसलिए इस वर्ष सभी को गरबा उत्सव धूमधाम से मनाने एवं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन करने के लिए पाबंद किया साथ ही थानाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इस समय देश में युवा तेज गति से वाहन चलाते हैं और जो मोटरसाइकिल चलाते हैं उनको हेलमेट आवश्यक रूप से लगाना होगा जो कार व अन्य मोटर वाहन चलाते हैं उनको सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की व कहा की नियमो का पालन कर पुलिस की कार्रवाई से बचें अपने परिवार को बचाएं जीवन अनमोल है बिना किसी लापरवाही बरते वाहन चलाएं और शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं सीएलजी बैठक में थानाधिकारी देवीलाल खटीक एसआई  लक्ष्मण सिंह,जगदीश चंद मीणा व हेड कांस्टेबल सांवरमल जी जाट एवं सभी थाने के स्टाफ व सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट मनीष शर्मा बरडिया