राजस्थान के गोमाना से मध्यप्रदेश के चीताखेडा आवरी माता जी पहुंची 501फिट लंबी पैदल चुनरी यात्रा

Like 7 Views 671
(Pratap Garh) 28-09-2022 Regional


 छोटीसादड़ी-28सितंबर।आसमान से बरसती रिमझिम फुहारों .....पृथ्वी पर आरोग्य देवी आवरीमाता जी के प्रति अटूट आस्था मन मे लिए कदम बढाते हुए चल रहे कठिन परेशानी की परवाह किए बगैर सैकड़ों भक्तों का पैदल  चुनर यात्रा मे अभिभूत होकर डीजे ,ढोल ढमाकों के साथ नृत्य करते हुए राजस्थान के छोटीसादड़ी के गांव गोमाना से चीताखेडा के आवरीमाता जी तक 351फिट लम्बी चुनरी लेकर15किमी यात्रा तय करना सब कुछ अद्भभुत था । आध्यशक्ति जैसे परीक्षा ले रही थी पर ग्रामीणों का  भी मां के प्रति जज्बा इतना था कि वह भी मेघ रिमझिम फुहारों के रूप में  बनकर आया और उनके मन के साथ तन को भी पवित्र कर गया। 
           गोमाना गांव के ग्रामीणों द्वारा  28सितंबर 2022बुधवार को प्रातः 9:30बजे विश्व स्वामीनी मां विश्वोतरी और कालका माता मंदिर से बडे ही ठाठ के साथ डीजे,ढोल ढमाकों के साथ 351फीट लम्बी चुनरी यात्रा प्रारंभ की जो गांव के निर्धारित मार्गों से परिभ्रमण करती हुई15किमी दूर  राजस्थान की सीमा से लगा मध्यप्रदेश के नीमच जिले मे चीताखेडा के पास स्थित आरोग्य आवरीमाता जी केअलौकिक दरबार मे रिमझिम चलती बारिश मे सेकडों महिला -पुरुष एवंबच्चों सहित शाम 4बजे पहुंचे और चुनर अर्पित की।सभी ने बारी बारी से मां के  दिव्य दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि और गांव की खुशहाली की कामना की ।जगत जननी मां जगदम्बा मंदिर समिति के पदाधिकारीयो द्वारा चुनरी यात्रा मे आये गणमान्य जनो का मां के दुपट्टे और फुल माला पहनाकर स्वागत किया।गोमाना के  कन्हैयालाल पाटीदार,विष्णुलाल पाटीदार,गोविंद पाटीदार,सुखदेव पाटीदार,भरत मावत,ओमप्रकाश पाटीदार  नेमीचंद मेघवाल,विक्रम पाटीदार, सुनील गायरी,विष्णुलाल कुमावत, तुफान सिंह राजपूत, अर्जुन गायरी,अजीत पाटीदार,नितेश नागर, सत्यनारायण ने चुनरी यात्रा का बेहतरीन ढंग से मार्ग दर्शन किया। चुनरी आंवरी माता जी को ओढ़ाकर विशेष आरती करके सामुहिक रूप से भण्डारा कराया गया।                                             दशरथ माली

प्रादेशिक