देर रात तक चला उपनगर पुर में कवि सम्मेलन....

Like 24 Views 150
SSE NEWS NETWORK (Bhilwara) 10-10-2022 Regional

भीलवाड़ा/पुर। उपनगर पुर में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बाबा रामदेव डूंगरी पर आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, सहाड़ा विधायक गायत्रीदेवी त्रिवेदी थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज शर्मा गोटे वाले ने की। विशिष्ट अतिथि  मुकेश शर्मा पूर्व उपसभापति, पार्षद लाभशंकर चौबे, सूरज विश्नोई, मुकेश बैरवा, रेखापुरी, अमरचंद  बिश्नोई, एडवोकेट आजाद शर्मा, पंकज शर्मा, सोहनलाल जाट, लादूलाल जाट, करणी सेना जिलाध्यक्ष मंजू राठौड़ थे। संयोजक लादूलाल मारू ने बताया कि शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन बाबा रामदेव डूंगरी पुर में किया गया जिसमें कई ख्यातनाम कवियों ने भाग लिया। आने वाले अतिथियों का आयोजन समिति केअध्यक्ष गोपाल बेरवा संरक्षक देवीलाल एवं अन्य सदस्यों द्वारा स्वागत सम्मान कर मोमेंटो भेंट किया गया। कविता पाठ में कवि देवकृष्ण व्यास, राकेश दांगी व संचालन कवि राम मनावत ने किया। कवि मुकेश शांडिल्य, कवियित्री अपूर्वा चतुर्वेदी तथा कवियत्री रजनीसिंह अवनी अपनी कविता पाठ से आये हुए श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध किया।
रजनी सिंह की कविता "तेरी आंखों की भाषा ही मेरी मन की भाषा है कभी फुर्सत में पढ़ लेना यही मनुहार करती हूं" व "विजय प्राप्त कर अहंकार का किया जिसने खंडन है ऐसे प्रभु श्री राम को वंदन है" को श्रोताओं ने खूब सराहा।

रिपोर्ट : राजकुमार गोयल