कोविड -19 वैक्सीनेशन की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एमपीवीएचए संस्था द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंर्तगत कोविड वैक्सीनेशन कैम्प व खेल कूद गतिविधि का किया गया आयोजन।

Like 10 Views 311
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 16-01-2023 Health

नीमच। मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन संस्था, जेएसआई के सहयोग से एम-राइट परियोजना के अंतर्गत एमपीवीएचए द्वारा राज्य परियोजना समन्वयक मनीष सक्सेना के नेतृत्व में व जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल के मार्गदर्शन में स्पेशल डे गतिविधि के अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शा. हायर सेकेंडरी स्कूल महागढ़,मनासा में प्रिंसीपल के साथ समन्वय कर कोविड वैक्सीनेशन कैम्प, कोविड सम्बन्धी जानकारी व खेल कूद प्रतियोगिता गतिविधि का आयोजन नीमच जिले के ब्लॉक मनासा के शा.हायर सेकेंडरी स्कूल महागढ़, मनासा में किया गया। जिसमें स्कूल प्राचार्य डी. एस.शक्तावत, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गीता बाई, उपसरपंच नेपाल सिंह चंद्रावत, पंचायत सचिव मनोज लोहार, स्वास्थ्य विभाग से सेक्टर सुपरवाइजर एम.एस.चंद्रावत, ए.एन.एम सपना मालवीय, पूजा गुर्जर, आशा व आँगनवाड़ी कार्यकर्ता व सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ब्लॉक समन्वयक समन्वयक शमील चौहान द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमे एमपीवीएचए संस्था, एम-राइट परियोजना व  कोविड-19 वैक्सीनेशन में एमपीवीएचए द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों के बारें में जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन कर वैक्सीन से छूटे हुए 27 छात्र व छात्राओं को कोविड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज़ लगाया गया और साथ ही स्कूली बच्चों के लिए रस्सा-कस्सी व चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, व उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकगण व बच्चों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही सभी अतिथियों को उपहार स्वरूप शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत सचिव व प्राचार्य महोदय ने हमारी संस्था का ओर परियोजना का आभार ओर धन्यवाद व्यक्त किया गया व साथ ही संस्था के कार्यों की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीनेटर एएनएम सपना मालवीय, पूजा गुर्जर, ब्लॉक समन्वयक शमील चौहान एवं क्लस्टर समन्वयक राजपाल आर्य, चंदा साल्वी व इरफान मंसूरी का सहयोग रहा।

रिपोर्ट : रामेश्वर नागदा

प्रादेशिक