मोती सांड़ (नंदी महाराज) की समाधि का अधूरा निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए गौ रक्षा हिन्दू उत्सव समिति ने सोपा ज्ञापन

Like 8 Views 576
Public Reporter (Neemuch) 26-01-2023 International

बोलिया - नगर में गत दिनों गौ रक्षा हिन्दू उत्सव समिति ने काराजी महाराज के स्थान की शासकीय भूमि सर्वे क्र.881 पर नंदी महाराज की समाधि का जो अधूरा निर्माण कार्य है उसे पूरा करवाने के लिए सरपंच मोहदय को ज्ञापन सोपा एवम अधूरे निर्माण कार्य को शासन के अनुसार पूर्ण कराने हेतु मांग की, गौरक्षा हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यो द्वारा बताया गया कि, लम्पि वायरस के काल मे गौमाताओ के सेवार्थ में विशेष अभियान चलाकर गौमाताओं को औषधी युक्त लड्डू ओर चारापानी तथा उपचार की व्यवस्था नगर के सहयोग से समिति द्वारा की थी, लम्पि वायरस में सेवा कार्य करने के समय बुजुर्गो से पता चला था, कुछ वर्षो पूर्व (लगभग 40 वर्ष) एक मोती नाम से सांड (नंदी महाराज) हुवा करता था जो मनुष्यो जैसा बर्ताव करता था,नगर का प्रत्येक व्यक्ति उसे अपना घर का सदस्य मानता था, किसी कारण वश उसकी मृत्यु हो जाने से ग्रामीणों द्वारा अपना व्यवसाय प्रतिस्ठान बंद रख कर नंदी महाराज की शव यात्रा बेंड बाजे के साथ निकाल कर काराजी महाराज के बाग में शासकीय भूमि सर्वे क्र.881पर उसका अंतिम संस्कार किया गया साथ ही तत्कालीन सरपंच स्व.श्री द्वारका प्रसाद शर्मा के द्वारा समाधि निर्माण हेतु पहल की गई थी, किन्तु परिस्थितियों के कारण  निर्माण कार्य पूरा नही हो सका। निर्माण कार्य पूरा करने व प्रशासन द्वारा अनुमति देने के लिए समस्त ग्रामवासियों के आह्वान पर समिति द्वारा बोलिया ग्राम पंचायत सरपंच श्री मती चेनकुंवर मांगीलाल पाटीदार को ज्ञापन सोपा।.                    


रिपोर्ट - मेहरबानसिंह

प्रादेशिक