मुला माता मेले में भक्ति संध्या में थिरके दर्शक ऐतिहासिक भीड़ बरकरार रही

Like 14 Views 398
(Chittaur) 28-03-2023 Regional

(जसपाल टेलर इंटरनेशनल SSE NEWS चैनल प्रदेश मीडिया प्रभारी मन्दसौर 6264817382)

राजस्थान चितौड़ गढ़ /कपासन में प्राचीन स्थल मुला माताजी मेले के पांचवे दिन रविवार को श्री देव म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले भजन संध्या का आयोजन हुआ । भजन संध्या का आगाज भजन गायक प्रकाश राव ने गणपति वंदना के साथ किया । रविवार को मेला देखने ऐतिहासिक भीड़ पहुंची। मुला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि मेले  में किन्नर नीलो भुआ,संपत लाल हिंगड़,भेरूलाल जाट बलारडा, कन्हैयालाल पंडित,आदि ने शिरकत की।  ट्रस्ट के सदस्यों ने सभी कलाकारों  एवम नीलो भूआ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रसिद्ध भजन गायक प्रेमशंकर जाट ने अपनी सुरीली  आवाज का ऐसा जादू बिखेरा की पांडाल में बैठे हजारों दर्शक नाचने लगे। प्रेमशंकर जाट ने माताजी  के एक से बढ़कर एक भजन पेश किए ।  देवेंद्र आचार्य ने बताया कि रविवार को भक्तो के लिए महाभंडारे में दाल बाटी बनाई गई।  नृत्यांगना हंसा रंगीली,ममता आसींद,किरण मावली ने आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुतियों से ऐसा समा बांधा की दर्शक भाव विभोर हो उठे। किन्नर नीलो भुआ ने भी माताजी के भजन पर नृत्य किया। भजन संध्या तड़के ढाई बजे तक चली । जगह जगह पुलिस के जवान तैनात रहे। महाभंडारे में हरी सब्जी की व्यवस्था दिव्या आलू भंडार के गोपाललाल आचार्य की तरफ से निशुल्क की जा रही है। रविवार को मातारानी के दर्शन के लिए भक्तो का तांता लगा रहा।मंगलवार को  भव्य बगड़ावत मंचन का आयोजन होगा। व 31 मार्च को रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा।