मुला माता मेले में बगड़ावत का 3 दिवसीय मंचन संपन्न

Like 22 Views 352
(Chittaur) 29-03-2023 Regional

(जसपाल टेलर इंटरनेशनल SSE NEWS चैनल प्रदेश मीडिया प्रभारी मन्दसौर 6264817382)

राजस्थान चितौड़ गढ़,कपासन में प्राचीन शक्तिपीठ स्थल मुला माताजी के 10 दिवसीय  मेले के सातवे दिन मंगलवार को  भव्य बगड़ावत मंचन का आयोजन हुआ।  मुला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि मेले में एसडीएम अर्चना बुगालिया ने मातारानी के दर्शन कर मेले एवम महाभंडारे की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवम मेले के कार्यक्रमों की सराहना की। रामसिंह चुंडावत, समाज सेवी नंदकिशोर सोनी,एवम पत्रकार सत्यप्रकाश व्यास,लालचंद सोनी,रघुलोहार,सुनील कुमार डभाड़िया,प्रमेंद्रसिंह राजपूत,यशपाल कुमावत का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया । राजेंद्र आचार्य  ने बताया कि नगरवासियों के सहयोग से दस दिवसीय धार्मिक मेले मे आसपास सहित दूर दराज से भारी मात्रा में हुजूम उमड़ पड़ा। सिंदेसर कला के बालूराम गाडरी एंड पार्टी के तत्वाधान में बगड़ावत मंचन कार्यक्रम तड़के 2 बजे तक चला। भजन गायिका निरमा गाडरी ने माताजी के भजन प्रस्तुत किए। मेले में एसआई लादूलाल मय टीम , जितेन्द्र गुर्जर,पार्षद लोकेश चौधरी, समाजसेवी जीवनलाल दुग्गड, लादूराम भूतड़ा,निर्मल सांवला,शंकरलाल जाट, हरचंद जाट,मांगीलाल लोहार,श्यामलाल लोहार, आदि ने शिरकत की। मेले में दस दिन तक ठंडे पानी की व्यवस्था पार्षद नरेश खटीक की ओर से की जा रही है। 31 मार्च को भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा व रंगमंच पर भेरू बारेगामा द्वारा भव्य भजन संध्या होगी।