राशमी थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही कर 3.370 किलो ग्राम गांजा जब्त किया जाकर दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Like 10 Views 195
(Chittaur) 04-04-2023 Regional

(जसपाल टेलर इंटरनेशनल SSE NEWS चेनल प्रदेश मीडिया प्रभारी मन्दसौर 6264817382)

जिला पुलिस अधीक्षकराजन दुष्यंत आईपीएस के निर्देशन व
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुनसिंह शेखावत व श्रीमती गीता चौधरी अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक वृत कपासन के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों
की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रेमसिंह उ.नि थानाधिकारी थाना
राशमी द्वारा एक टीम का गठन किया गया टीम मन प्रेमसिंह उ.नि. थानाधिकारी मय श्री
भवानी सिंह सउनि जगदीश चन्द्र हैडकानि 1318, रामचन्द्र कानि 741, श्री
मनोज कानि 1342,  रामलाल कानि 687, श्री प्रितम कानि 809 मय वाहन प्राईवेट के
लोकल एवंम स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु मन उ.नि मय जाप्ता थाने से रवाना हो
कस्बा राशमी, उपरेडा, पहुॅना करता हुआ रतन खेडी स्कुल के पास चारागाह के रास्ते पर
1. श्री गोपाल कीर पिता श्री बेनीचन्द्र कीर उम्र 31 साल निवासी कीर माली मोहल्ला
पहुना पुलिस थाना राशमी जिला चित्तौडगढ व 2 श्री लालखान पठान पिता मिठुखान
पठान उम्र 58 साल निवासी उंचा पुलिस थाना राशमी जिला चित्तौडगढ को मोटर
साईकिल पर जाते हुये को रोककर बाद तलाशी के उनके कब्जे से 3.370 किलोग्राम
मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जाकर दोनो मुल्जिमानों को गिरप्तार किया जाकर प्रकरण
पंजिबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
गिरफतार मुल्जिम:-
1. श्री गोपाल कीर पिता श्री बेनीचन्द्र कीर उम्र 31 साल निवासी कीर माली मोहल्ला
पहुना पुलिस थाना राशमी जिला चित्तौडगढ
2. लालखान पठान पिता मिठुखान पठान उम्र 58 साल निवासी उंचा पुलिस थाना
राशमी जिला चित्तौडगढ
बरामदगी :- 3.370 किलो ग्राम गांजा एवंम मोटर साईकिल नम्बर आर जे 06 डीएस 5664

गठित टीमः - 1. श्री प्रेमसिंह उ.नि थानाधिकारी, श्री भवानी सिंह सउनि श्री जगदीश
चन्द्र हैडकानि 1318, श्री रामचन्द्र कानि 741, श्री मनोज कानि 1342, श्री रामलाल कानि
687, श्री प्रितम कानि 809