विश्व होम्योपैथिक दिवस पर चिकित्सा शिविर का आयोजन

Like 4 Views 146
Hemant Gupta (Neemuch) 09-04-2023 Health

नीमच : विश्व होमियोपैथिक दिवस पर 10 अप्रैल को निशुल्क सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैजिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोराना ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अन्तर्गत विश्व होमियोपैथिक दिवस हैनिमैन जयंती पर 10 अप्रैल को मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

     इस चिकित्सा शिविर की थीम "होम्या परिवार -सर्वजन स्वास्थ्य, वन हेल्थ वन फैमिली" निर्धारित की गई है। डॉ.आशीष बोराना ने   बताया कि शिविर में आयुर्वेदिक एवं होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा रोगियों का उपचार किया जाएगा।शिविर स्थल पर ही सभी को योग, दैनिक जीवन में आयुष चिकित्सा की उपयोगिता, आयुष क्योर एप एवं औषधीय पौधों की जानकारी प्रदान की जाएगी। ये शिविर नीमच जिले में शासकीय होमियोपैथिक ओषधालय ढांकनी (तहसील मनासा) और शासकीय होमियोपैथिक औषधालय लोड़किया (तहसील मनासा) में आयोजित किए जाएंगे। अधिक से अधिक आमजनों से इन चिकित्सा शिविरों का लाभ उठाने का आगृह आयुष विभाग व्‍दारा किया गया है।

प्रादेशिक