जीरापुर पुलिस टीम के द्वारा हत्या के प्रकरण के आऱोपी को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर मृतक को दिलाया न्याय

Like 14 Views 123
SSE NEWS NETWORK (Rajgarh) 08-05-2023 Regional

राजगढ़/तारापुर : घटना का संक्षिप्त विवरण :-* दिनांक 06/05/2023 को फरियादिया मोरादेवी बावरी, लड़की सुमन तथा पति गणपत करीब 15 दिन पहले राजस्थान से ग्राम भण्डावद में सुरेन्द्रसिंह राजपूत के यहाँ कुआ खोदने का काम करने आये थे। लड़की सुमन उम्र 12 साल को लकवे की बीमारी थी तथा आरोपी पण्डा गोपाल मालवीय के द्वारा कालाजी महाराज की कृपा से ठीक करने का पता चलने से उसके वहां ईलाज हेतु गये थे, जहां पर आरोपी गोपाल मालवीय के द्वारा मृतक गणपत सिंह को भाला मारकर हत्या कारित कर दी थी। 

तरीका वारदात : फरियादिया मोरादेवी बावरी, लड़की सुमन तथा पति गणपत अपनी लड़की सुमन के लकवे के ईलाज हेतु पण्डा गोपाल मालवीय के यहां गये थे जहां पर आरोपी पंड़ा गोपाल मालवीय हाथ में लोहे का भाला लेकर घुमा रहा था मृतक गणपत ने पंडा गोपाल से बोला कि लड़की सुमन का इलाज कर दो तो गोपाल पंडा ने एकदम उत्तेजित होकर गुस्से में लोहे का धारदार भाला गणपत के गले में मारा जिससे गणपत के गले से खून निकलने लगा और वह वहीं गिर पड़ा जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

टीम गठन का विवरण : प्रकरण हत्या एवं गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एसड़ीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया, उक्त टीम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रणनीति तैयार कर थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़ को दी तथा थाने के स्टॉफ की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। 

आरोपी की गिरफ्तारी का विवरण :  आरोपी पण्डा गोपाल मालवीय के द्वारा पीड़ित गणपत की भाला मारकर हत्या के उपरांत घटना स्थल से फरार हो गया था। ग्राउण्ड इण्टेलिजेंस एवं तकनीकी इण्टेलिजेंस के माध्यम से आरोपी का पता लगाकर उसे शासकीय कॉलेज छापीहेड़ा रोड़ जीरापुर से गिरफ्तार किया गया। 

विशेष योगदान :  उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़ उनि. तोरणसिंह सउनि मन्नुलाल, सउनि श्यामलाल धुर्वे, प्रआर.317 प्रकाश भिलाला, आर.381 पवन, आर.716 रवि जाट, आर. 972 शिवराज, आर. 1012 दिलीप, सायबर सेल से आर 252 शशांक यादव, आर 42 कुलदीप कुम्भकार, आर  राकेश चौधरी की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट : राहुल धवल

प्रादेशिक