अहिंसा का पाठ पढ़ाने वालें जैन संतों की हिंसा, नही सहेगा जैन समाज - आचार्य विश्वरत्नसागर सूरी

Like 18 Views 180
Vinod Sawla (Mumbai) 16-07-2023 Regional

 
 
मुम्बई । ठाकुर द्वार मुम्बई जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ में चल रहे चातुर्मास के दौरान धर्म सभा को संबोधित करते हुए सर्वधर्म दिवाकर, महामांगलिक प्रदाता, लाखों युवानों के राहबर आचार्य देव श्री विश्वरत्न सागर सूरी ने कर्नाटक में एक दिगम्बर जैन संत की हत्या के मामले में हुंकार भरी ओर शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व जानता है कि जैन धर्म-जैन परम्परा अहिंसा का पाठ पढ़ाती है सभी जीवों आत्माओं को एक मानती है ऐसे में अगर किसी जैन संत की निर्मम हत्या होती है तो यह सम्पूर्ण देश पर कुठाराघात है देश को शर्मसार करने वाली घटना है। यह अप्रिय घटना से सम्पूर्ण जैन संत समुदाय को आद्यात पहुंचा है यह घटना कोई मामूली नही है, अहिंसक सम्प्रदाय के संत की निमर्म हत्या होना यह निंदनीय घटना भी है ओर आने वाले समय के लिए सचेत भी कर रही है सम्पूर्ण जैन सम्प्रदाय को आगे आना होगा ओर इन घटनाओं के लिए कठोर कदम उठाने होंगे। 
उपस्थित जैन सम्प्रदाय ओर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरी ने कहा कि भारत देश में संतों की हत्या होना यह निश्चित ही शासन प्रशासन की लापरवाही ओर अपराधियों पर अंकुश नही होने का नतीजा है आपने समाज के युवानों को ओर समस्त ट्रस्ट मंडलों को सचेत रहने ओर सदैव जागते रहने का आव्हान किया, कही पर भी किसी भी संत ओर समाज जनों के साथ कोई अप्रिय घटना अब न घटित हो इस हेतु मुम्बई के समस्त श्रीसंघ के पदाधिकारियों को भी आव्हान किया कि मुम्बई ऐसी नगरी है जहां से सम्पूर्ण विश्व में संदेश पहुंचता हे अतः आपकी पहली जिम्मेदारी बनती हे कि आप समाज को जाग्रत करने की दिशा में पहला कदम उठाएं, आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरी जी ने आगे कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी ओर कर्तव्य हे कि सरकार को इस बात का अहसास कराये कि जैन धर्म अहिसंक जरूर है लेकिन अपने धर्म ओर संतों की सुरक्षा के लिए हम सदैव तैयार रहते ओर इसके लिए हमें आगे तक लड़ाईयां लड़नी होगी तो समाज सदैव एक मत होकर धर्म की रक्षा करेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रशांत भाई झंवेरी थे, साथ ही इस अवसर पर पूर्व मंत्री महराष्ट्र सरकार राज के पुरोहित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, नगर सेवक आकाश पुरोहित, भारत जैन महामंडल प्रमुख सी. सी. डंागी, मुम्बई जैन पत्रकार संध के जयंति भाई शाह, चरनी रोड़ के सीनियर इंस्पेक्टर संतोष भाई
 दिगम्बर जैन समाज के प्रमुख श्री सुरेश भाई, उद्योगपतिश्री गणपत कोठारी, आॅल इंडिया जैन कान्फ्रेस सेकेट्री प्रशांत भाई, समस्त महाजन के सदस्य एवं जीव दया प्रेमी गिरीश भाई शाह विशेष रूप से मौजूद थे
आभार संघ के अध्यक्ष श्री हंसमुख भाई ने माना इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे।
✍️ विनोद सांवला हरवार