मध्यप्रदेश खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने किया जिले में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण

Like 30 Views 891
(Khargone) 27-07-2023 Regional

महेश्वर - मध्यप्रदेश खाद्य आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मल्होत्रा खरगोन जिले के भ्रमण पर रहे। सर्व प्रथम आयोग के दल द्वारा विकासखंड महेश्वर के आशापुर के आंगनवाड़ी केंद्र के साथ ही जनशिक्षा केंद्र की एकीकृत शाला काकड़दा में  मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया एवं समूह की महिलाओं से मध्यान्ह भोजन राशन गेहूं- चावल, मेनू, राशि आदि के बारे में चर्चा की। तत्पश्चात वे महेश्वर की ओर रवाना हुए। बारिश अधिक होने से ग्राम खराड़ी में कार से ही अवलोकन किया और महेश्वर में कालिदास प्रांगण में स्थित पीडीएस शॉप का सूक्ष्म अवलोकन किया। इसके पश्चात नगर परिषद महेश्वर में माँ नर्मदा के किनारे चल रहे पंडित दीनदयाल रसोईघर का भी अवलोकन किया गया। उनके द्वारा मां देवी अहिल्या की नगरी में स्थापित साड़ी उद्योग एवं राजमाता द्वारा स्थापित मंदिरों, घाटों एवं शिवालयों को नमन किया गया। तत्पश्चात मंडलेश्वर की ओर रवानगी लेते हुए नवलपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय नवलपुरा में मध्यान्ह भोजन की पंजिया, किचन गार्डन के अवलोकनार्थ शाला के बच्चों को टॉफी वितरित की एवं मंडलेश्वर स्थित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उनके साथ में जिला पीएम पोषण अधिकारी सुश्री निर्मला कुशवाह, विकासखंड पीएम पोषण प्रभारी सीताराम प्रजापति, महिला बाल विकास अधिकारी तारा वर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी बी.एस. जमरे, कनिष्ठ खाद्य अधिकारी  वी. पटेल, खाद्य निरीक्षक विकासखंड महेश्वर वीरेंद्र चौहान, जनशिक्षक सरदारसिंह ठाकुर और नरेन्द्र राठौड़, भागुसिंह कटारे, सीताराम मौर्य, प्रधानपाठक एवं शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

रिपोर्ट प्रदीप खेड़े