उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की मनाई 143वीं जयंती

Like 6 Views 211
(Khargone) 01-08-2023 Regional

मंडलेश्वर - शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 143 वीं जयंती के अवसर पर महाविद्यालय की आइक्यूएसी, नैक मूल्यांकन गतिविधि के अंतर्गत एक्सटेंशन एक्टिविटीज एवं कोलैबोरेशन एक्टिविटीज के तहत अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मुंशी प्रेमचंद के जीवन पर आधारित व्याख्यान, परिचर्चा एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, साथ ही मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी पंच परमेश्वर का एन.एस.एस. के छात्र एवं एन.वाई.के.  विद्यार्थियों ने नाटक  का मंचन भी किया ।   नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि न्याय की कुर्सी पर बैठने के पश्चात व्यक्ति अपने निजी दुश्मनी और जाति - पाती का भेदभाव किए बिना सच्चे मन से सच का साथ देते हुए न्याय करने का संदेश दिया गया । पंच परमेश्वर कहानी की फिल्म  लगभग 200 विद्यार्थियों ने देखी एवं ग्रामीण जीवन की व्यथा, पीड़ा, निम्न मध्यमवर्गीय समाज की दुर्दशा का यथार्थ चित्रण प्रेमचंद के कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को समाज में हो रहे अत्याचार जातिवाद, ऊंच-नीच धर्म वाद आदि से परे होकर मानवतावाद का संदेश कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया । आईक्यू एससी प्रभारी डॉ. मुकेश साठे ने मुंशी प्रेम चंद की प्रासंगिकता पर अपना प्रकाश डाला। संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम  महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लता मंसारे  एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के जिला प्रमुख अब्दुल कलाम, कार्यक्रम संयोजक पंकज यादव,  अन्य सदस्य शुची दुबे, अंकित, कमल एवं समस्त स्टॉफगण उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का आभार डॉ. ओ.एस. परिहार कार्यक्रम  आधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने माना।

रिपोर्ट प्रदीप खेड़े