महेश्वर में जल्द होगा अहिल्या लोक का निर्माण, कलेक्टर ने डीएमएफ मद से की 1 करोड़ की स्वीकृति जारी

Like 22 Views 722
(Khargone) 02-08-2023 Regional

खरगोन - पवित्र नगरी महेश्वर देश एवं विदेश मां अहिल्याबाई होलकर का राजवाड़ा एवं महेश्वरी साड़ी के नाम से प्रसिद्ध प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार है, यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां कई धार्मिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद है। जहां हर साल हजारों पर्यटक घूमने में आते हैं। महेश्वर नर्मदा नदी के तट पर स्थित अहिल्या लोक निर्माण व सामुदायिक सुविधा का विकास कार्य कराने के लिए कलेक्टर व खनिज प्रतिष्ठान अध्यक्ष शिवराज सिंह वर्मा ने डीएमएफ मद से 1 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। आपको बता दें कि 24 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गठित राज्य खनिज निधि समिति की बैठक में अहिल्या लोक के निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया गया था।

रिपोर्ट प्रदीप खेड़े 

प्रादेशिक