फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज -गजेंद्र जैन एम्बेसडर सीए

Like 9 Views 288
Vinod Sawla (Jaipur) 07-08-2023 Regional

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 2023 खेलों का भव्य शुभारम्भ 

पाली।फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज का नियम हमारे शरीर को स्वस्थ बनाएगा  प्रत्येक नागरिक अपने बेहतर जीवन के लिए प्रतिदिन आधा घंटा अपनी फिटनेस को देने का लक्ष्य रखें खेल को सीखने की भावना से खेलेंगे तभी हमारे कौशल का विकास होगा यह उद्गार युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के फिट इंडिया ब्रांड एंबेसडर वरिष्ठ सीए गजेंद्र कुमार जैन ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रकट किए इस अवसर पर प्रशासन द्वारा जैन का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया

छह दिवसीय नगरपालिका क्लस्टर लेवल राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 2023 खेलों का भव्य शुभारंभ समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया उद्घाटन समारोह में उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ जिला रसद अधिकारी डॉ. पूजा सक्सेना, तहसीलदार दीपक सांखला, सीबीईओ नाहर सिंह राठौड़, फिट इंडिया ब्रांड एंबेसडर वरिष्ठ सीए गजेंद्र  कुमार जैन नगर पालिका चेयरमैन मंजू निकुम, अधिशासी अधिकारी भंवरलाल पटेल,  वरिष्ठ खेल अधिकारी सत्तू सिंह  भाटी पार्षद संतोष पिल्लई राकेश पवार समाजसेवी नरपत सिंह सोढा धीरज नागोरा गणपत बोराणा  सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया अतिथि द्वारा सलामी ली गई  प्रतिभागी खिलाड़ियों को निष्ठा पूर्वक राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 की निर्धारित नियमों का पालन करते हुए ब्लॉक जिला राज्य देश के लिए सच्ची कीड़ा भावना से भाग लेने की शपथ दिलाई गई

मंच संचालन वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक जगदीश चंद गहलोत ने किया 
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के तहत फुटबॉल एथलेटिक्स कबड्डी खो-खो  बास्केटबॉल वॉलीबॉल  रस्साकशी जैसे खेल का मुकाबला होगा उद्घाटन मैच कबड्डी से शुरू हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने अपने कौशल का परिचय देते हुए खेल की भावना से खेलों में अपना जोश दिखाया।

प्रादेशिक