द्वितीय चरण की पहली और कुल चौथी खुराक के साथ ही मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2023 का द्वितीय चरण प्रारंभ

Like 18 Views 255
SSE NEWS NETWORK (Ratlam) 11-08-2023 Health

रतलाम  : संचालनालय आयुष विभाग म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार जिले के मलेरिया प्रभावित 3 ब्लॉक सैलाना, पिपलोदा, बाजना के 36 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जाना है।

उक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शास आयु औष हतनारा ने देते हुए बताया कि जिलाधीश महोदय के निर्देशन में,आयुष विभाग,स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम का द्वितीय चरण दिनांक 11.8.2023 को प्रारंभ हुआ।सभी चिन्हित गांवों में  होम्योपैथिक औषधि "मलेरिया ऑफ 200"की कुल चौथी खुराक खिलाई गई। 
            जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान,नोडल अधिकारी डॉ इंतखाब मंसूरी सहायक नोडल अधिकारी डॉ रमेश कटारा,एवं डॉ अंकित विजियावत, तथा सेक्टर अधिकारी डॉ सुरेश भूरा,डॉ रवि कलाल,डॉ ललिता रावत,डॉ नीतू  कटारा,डॉ रागिनी शर्मा  द्वारा अपने अपने क्षेत्र में औषधी वितरण का निरिक्षण कर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश प्रदान किए गए।डॉ आशीष राठोर, बालूसिंग मोरी,जमना डोडियार, अशोक शर्मा, कमलेश सेन, बालचंद डोडियार आंगनवाडी कार्यकर्ता धुली बाई राणा, पार्वती डोडियार,सहायिका सुरता डोडियार आदि कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा ।
             जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने बताया कि मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि के साथ ही डेंगू एवं अन्य वर्षाजनित बिमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण जिला आयुर्वेद चिकित्सालय,आयुष विंग,आयुष औषधालय,कलेक्टर कार्यालय तथा जिले के समस्त आयुष औषधालयों पर निशुल्क किया जा रहा है।
           जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से इन औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।।

प्रादेशिक