मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित

Like 4 Views 110
Hemant Gupta (Indore) 27-12-2023 Regional

इंदौर के शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र को मिली उल्लेखनीय उपलब्धि....डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित विभिन्न पदों के लिये 43 युवा हुए चयनित

इन्दौर : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस घोषित परीक्षा परिणाम में राज्य शासन के अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के विद्यार्थियों को उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है। इस केन्द्र के माध्यम से राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले 43 युवाओं को विभिन्न पद हासिल हुए हैं।

      केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती अलका भार्गव ने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले कुल 43 युवा चयनित हुए हैं। इनमें अनुसूचित जाति के 11 तथा अनुसूचित जनजाति के युवा 25, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दो और पिछड़ा वर्ग के पांच युवा शामिल हैं। इन विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया था। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में से तीन युवा डिप्टी कलेक्टर पद के लिये चार युवा डीएसपी पद के लिये प्रमुख रूप से चयनित हुए हैं। साथ ही 6 युवा कोषालय अधिकारी/लेखा अधिकारी/सहायक संचालक वित्त, चार युवा वाणिज्यकर अधिकारी, दो युवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, एक युवा सहायक संचालक खाद्य/जिला सिविल आपूर्ति अधिकारी, तीन युवा सहायक संचालक स्कूल शिक्षा, पांच युवा सहायक संचालक उद्योग, चार युवा नायब तहसीलदार शेष आबकारी निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक, मध्यप्रदेश अधिनस्थ लेखा सेवा आदि पदों के लिये चयनित हुये हैं।

प्रादेशिक