प्रधानमंत्री मोदी की युवाओं के लिए आकांक्षाओं को पूरा करने के संकल्प के साथ सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने पदभार ग्रहण किया

Like 3 Views 87
JEEVAN KUMAR PARMAR (Ratlam) 01-01-2024 Regional

01 जनवरी 2024/ सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा भारत की आकांक्षाओं और संकल्प पत्र के बिंदुओ को पूरा कर मध्यप्रदेश को देश  का अग्रणी राज्य बनाने के काम में जुट जाएं। मंत्री चेतन काश्यप ने सोमवार को मंत्रालय में विधि विधान से पूजन कर विभाग में पदभार ग्रहण किया। विभाग के सचिव पी नरहरि ने मंत्री कश्यप का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और वरिष्ठ अधिकारियों का परिचय करवाया। इस अवसर पर लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक रोहित सिंह और अपर सचिव शशिभूषण सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री काश्यप का अधिकारियों ने भी गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान राजेन्द्रसिंह लुनेरा, प्रदीप उपाध्याय, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, स्वप्निल जैन,गोविन्द काकानी, आदि उपस्थित थे।

प्रादेशिक