अल्पविराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Like 4 Views 71
SSE NEWS NETWORK (Agar Malwa) 07-01-2024 Regional

आगर मालवा : आज दिनांक 07/01/2024 को सरदार पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में राज्य आंनद संस्थान मध्यप्रदेश शासन, आंनद विभाग, जिला आगर-मालवा एवं जन अभियान परिषद के सँयुक्त तत्वावधान में अल्पविराम परिचय यात्रा कार्यक्रम स्वयं से मुलाकात के तारतम्य में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजन अर्चन एवं सामुहिक प्रार्थना से हुआ।कार्यक्रम की भूमिका जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्यवक श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा द्वारा रखी गई। अतिथि परिचय व संचालन मेन्टर महेश पाटीदार ने किया। इसके बाद सभी अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया। संत श्री अवधेश गिरि जी महाराज दबंग हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अल्प उद्बोधन प्राप्त हुआ। जिले के मास्टर ट्रेनर मनीष जी परमार,कैलाश जी भावसार, मणिशंकर जी शर्मा, उमाशंकर जी शर्मा आदि संस्थान के पदाधिकारियो का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मास्टर ट्रेनर मनीष जी परमार द्वारा जीवन में तनाव मुक्ति के बहुत अच्छे टिप्स बताए गए। हमें स्वयं को आनंदित रहना है, नकारात्मक दूर भगाकर समाज के अंदर आंनद की अनुभूति का भाव हमारे जीवन में आत्मसात करना है। जीवन में सदैव सकारात्मक ऊर्जा की ओर अग्रसर होने के तरीकों से अवगत कराया गया। सभी प्रतिभागियो से जीवन से जुड़े सवाल भी किये। उपस्थित छात्रों एवं मेंटर्स का आनन्द विभाग द्वारा लिंक के माध्यम से पंजीयन करवाया गया। आभार प्रकट सत्य मंगल श्री मांगीलाल जी कुलश्रेष्ठ द्वारा स्वरचित गीत प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .जी.एल.रावल, डॉ.सुखदेव जी बैरागी ,मेन्टर महेश पाटीदार, कमलेश शर्मा, बलराम सिंह, सुरेश दासावत, निर्भय सिंह गुर्जर, समस्त msw, Bsw के छात्र उपस्थित रहे।

प्रादेशिक