महाविद्यालय स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई l

Like 3 Views 213
SSE NEWS NETWORK (Agar Malwa) 09-01-2024 Regional

आगर  मालवा/नलखेड़ा : सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए युवा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने तथा 25 जनवरी 2024 को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रतियोगिताओं के आयोजन के क्रम में महाविद्यालयों में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना अजमेरा बी एस प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान धापू सूर्यवंशी बी एस प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान संदीप मालवीय बी ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।
  महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा तथा 12 जनवरी 2024 को जिला स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित तीन प्रतिभागियों को 25 जनवरी को राज्य स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह भोपाल में पुरुस्कृत किया जायेगा।    संस्था प्राचार्य डॉ जी एल रावल के मार्गदर्शन से एनएसएस, स्वीप एवं ईएलसी क्लब प्रभारी डॉ जे पी कुल्मी, डॉ जितेन्द्र चावरे, डॉ सुखदेव बैरागी के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रादेशिक