युवा दिवस के उपलक्ष्य में हुए सूर्य नमस्कार एवं स्वामी विवेकानंद के विचारों पर व्याख्यानमाला

Like 4 Views 63
Public Reporter (Agar Malwa) 12-01-2024 Regional

आगर मालवा : स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में शासन के निर्देशानुसार प्रातः 9:00 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया l  डॉ. सर्वेश व्यास द्वारा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करवाया गया l सूर्य नमस्कार के पश्चात महाविद्यालय में डॉ. जी. एल. रावल की अध्यक्षता एवं खेल प्रशिक्षक श्री अली अहमद खान के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद के विचारों पर व्याख्यान माला आयोजित की गई l व्याख्यान माला के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.  जी. एल. रावल एवं मुख्य अतिथि अली अहमद खान द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया, फिर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुखदेव बैरागी द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण, शिक्षाप्रद व्याख्यान एवं चरित्र को प्रस्तुत किया गया l डॉ. जितेंद्र चावरे द्वारा स्वामी जी के विचारों को जीवन में उतारकर किस प्रकार लक्ष्य को प्राप्त किया जाता है ? इस संबंध में विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया l मुख्य अतिथि अली अहमद खान द्वारा बीज में वृक्ष छुपा है और वृक्ष ही समाज के लिए परोपकार करता है l इस उद्देश्य के साथ विद्यार्थियों को समाज हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया l अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल द्वारा विद्यार्थियों को गलत मार्गों को छोड़कर, सही मार्ग कुछ चुनकर, अपने लक्ष्य निर्धारित कर, जीवन को संयमित बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया l कार्यक्रम का संचालन डॉ. सर्वेश व्यास द्वारा किया गया एवं आभार महाविद्यालय की आई. क्यु. ए. सी. प्रभारी डॉ. प्रेरणा पाठक द्वारा माना गया l इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

प्रादेशिक