सुसनेर: स्वामी विवेकानंद जयंती पर विद्यार्थी परिषद ने संकल्प यात्रा निकाल किया प्रतिभाओं का सम्मान

Like 7 Views 87
Arpit Hardeniya (Agar Malwa) 12-01-2024 Regional

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया 
सुसनेर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 25 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। युवा संकल्प यात्रा की शुरुआत विश्राम गृह से की गईं जो साईं चौराहा, पांच पुलिया, पुराना बस स्टेण्ड, पालिका बाजार, हाथी दरवाजा होते हुई श्रीराम मंदिर धर्मशाला पहुंची। जहाँ पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाह कमल पाटीदार ने कहा कि एबीवीपी ऐसा संगठन है जो छात्रों व युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा करता है। संगठन ने सदैव समाज में सक्रियता दिखाते हुए लोगों को जगाने का काम किया है। नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा कहा कि आज 12 जनवरी से परिसर चलो अभियान की शुरुवात की गई।  जिसमे आज का विद्यार्थी आज का नागरिक है जो भारत का भविष्य है जो भारत को विश्व गुरु बनाने में सहायक है विद्यार्थी परिषद अनुशासित ,ऊर्जावान ,गुणवान कार्यकर्ताओं का निर्माण करती है जो राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत होते है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एबिवीपी के प्रांत सह मंत्री अर्जुन  यादव, जिला संयोजक अमन भुराना, विद्यार्थी परिषद जिला विस्तारक मोहित मोरे मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन परिषद् कार्यकर्ता उमा सिसोदिया, प्रांशी पांडे ने किया आभार नगर मंत्री गोविंद पाटीदार ने माना।

प्रादेशिक