अयोध्या में 22 को तो कराड़िया महाराज में 25 को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा, विराजेगें श्री राम-जानकी

Like 5 Views 114
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 18-01-2024 Devotional

चीताखेड़ा । समीपस्थ ग्राम कराडिया महाराज में पाटीदार समाज द्वारा  5 दिवसीय पंच कुण्डीय श्री राम महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि से गुंजायमान के साथ श्री राम -जानकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं जिसकी तैयारियां बड़े ही वृद्ध स्तर पर की जा रहा है।  दिनांक 25 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर कराडिया महाराज में भी अनुमानित लागत 60 लाख की राशि से नवनिर्मित अलौकिक श्री राम जानकी मंदिर में श्री राम-जानकी , लक्ष्मण और हनुमान जी दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी । 
         उपरोक्त जानकारी श्री राम जानकी मंदिर समिति अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि कराडिया महाराज में विगत 5 सालों से चल रहा निर्माण कार्य जो कि विगत वर्ष भर पूर्व से 60 लाख रुपयों की लागत से श्री राम जानकी नवीन मंदिर बनकर तैयार प्राण प्रतिष्ठा की बाट जोह रहा था। समाजजनों को शुभ मुहूर्त का इंतजार था की एक अच्छे मुहूर्त में नवीन भव्य अलौकिक मंदिर में दिव्य रामलला-जानकी को विराजमान करेंगे। परमात्मा ने समाज वालों की ऐसी सुनी और एक ऐसा मुहूर्त दिया जहां एक और अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची हुई होगी, उसी समय ग्राम कराडिया महाराज में भी बने नवीन भव्य मंदिर में भी रामलला-जानकी विराजमान होंने की वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि गूंजायमान होगी। रामलला-जानकी की प्रतिष्ठा महोत्सव को पाटीदार समाज ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं, इसी कड़ी में आगामी दिवस 21 जनवरी रविवार को हेमांद्री दस विधि स्नान , रथ यात्रा, मण्डप प्रवेश, मूर्ति अन्नादी  वास, के साथ ही गांव में बैंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी। श्री पाटीदार ने बताया कि दिनांक 22 जनवरी सोमवार को शुभ मुहूर्त में मण्डल पूजन (देव पूजन), अग्नि प्रवेश, मूर्ति अधिवास। दिनांक 23 जनवरी मंगलवार को देव पूजन,यज्ञ (हवन), मूर्ति अधिवास। दिनांक 24 जनवरी बुधवार को देव पूजन, हवन, महाअभिषेक, मूर्ति अधिवास।  दिनांक 25 जनवरी गुरुवार को पूजन,हवन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के साथ दोपहर 3 बजे महा आरती व महाप्रसादी का आयोजन आयोजित किया जाएगा। श्री रामलला-जानकी प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव के घर-घर द्वार -द्वार आंगन में रंगोली बनाई जाएगी, इसी के साथ घर-घर दीप जलाए जाएंगे। गांव में श्री राम ध्वजा लगाकर पूरे को भगवामय बना दिया है। पांच दिनों तक पंच कुण्डीय श्री राम महायज्ञ में प्रतिदिन 20 जोड़े आहुतियां देंगे। श्री राम-जानकी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पाटीदार समाज सहित अन्य आमजन में उत्साह का माहौल बना हुआ है।


रिपोर्ट : दशरथ माली

प्रादेशिक