आगर-मालवा: सुसनेर परीक्षा देने जा रहे छात्रो की बाईक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक मौके की मौत, दूसरे गंभीर घायल को किया रैफर

Like 6 Views 1045
Arpit Hardeniya (Agar Malwa) 19-02-2024 Regional

अर्पित हरदेनिया रिपोर्ट
सुसनेर: जीवन मे अनहोनी कब घट जाए कुछ कहा नही जा सकता है दो छात्र जा रहे थे स्कूल की परीक्षा देने और दुर्घटनाग्रस्त होकर पहुँच गए अस्पताल। इनमें से एक छात्र तो जिंदगी और मौत की परीक्षा में भी फैल हो गया। ग्राम देवली के दो छात्र बाइक से 10 वी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए सुसनेर आ रहे थे। इसकी दौरान नेशनल हाईवे पर गागोरनी जोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। तो दूसरे गम्भीर घायल छात्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। घटना सोमवार करीब सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। जब ग्राम देवली के दो छात्र नितेश पिता मोहन मालवीय व पंकज पिता सत्यनारायण मेघवाल 10 बोर्ड की परीक्षा देने के लिए बाइक से सुसनेर आ रहे थे। इसी दौरान गागोरनी जोड़ के समीप सामने से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन से टक्कर हो गई। जिसमे पंकज मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है जिस छात्र की मौत हुई है उसका शव पूरी तरह छल्ली हो गया है। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर घायल छात्र नितेश पिता मोहन मालवीय को 108 एम्बुलेंस से सुसनेर के शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉ अखिलेश कुमार बाघी ने प्राथमिक उपचार कर आगर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। तथा मृतक छात्र पंकज को अन्य वाहन से अस्पताल लाया गया। जहां मृतक का पीएम किया जाएगा। मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। परिजनों ने बताया कि 2 घण्टे तक शव सड़क पर पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसको अस्पताल पहुचाने की जदोजहद नही की। परिजनों के आने के बाद शव को अस्पताल लाया गया।