राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध संदर्भ विषय पर आधारित कार्यशाला का सीधा प्रसारण दिखाया गया

Like 1 Views 51
SSE NEWS NETWORK (Agar Malwa) 27-02-2024 Regional

आगर मालवा/नलखेड़ा : स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एवं  हिंदी ग्रंथ अकादमी मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध संदर्भ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सरोजिनी नायडू शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह  परमार के मुख्य आतिथ्य मे  किया जा रहा है l इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने हेतु उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया था, शासन के आदेश अनुसार सरदार वल्लभभाई शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में इस कार्यशाला का सीधा प्रसारण  दिखलाया गया, प्रसारण के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संयोजक डॉ. सर्वेश व्यास , डॉ. जितेन्द्र चावरे द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तकनीकी पहलुओं से परिचित करवाया गया l  इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l