जिलाधीश नमित मेहता द्वारा पत्रक विमोचन....एक ब्रेन डेड व्यक्ति नों मरीजों की जिन्दगी बचा सकता है....अंग दान बहुत ही पुनीत कार्य.. मेहता

Like 3 Views 34
SSE NEWS NETWORK (Bhilwara) 01-03-2024 State

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा, जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत भीलवाड़ा मे नागरिकों को जागरूक करने के लिए शहर मे पोस्टर वितरित किये जायेंगे, सेमिनार आयोजित की जाएगी ।
संस्था के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जायेंट्स सुरेन्द्र जैन, यूनीट संचालक पूर्व सभापति मंजु पोखरणा, संचालक अनिल छाजेड़, उद्योगपति भरत  मानसिंहका, समाजसेविका मृदुला मानसिंहका, रिपुंजय, मोहम्मद हारुन एवं सेजल द्वारा जिलाधीश नमित मेहता से अंगदान पोस्टर का विमोचन कराया गया।
सुरेन्द्र जैन ने कहा की 
अशिक्षा, उचित मार्गदर्शन की कमी, जागरूकता की कमी, सर्जरी का डर आदि कुछ प्रमुख कारण हैं जो किसी व्यक्ति को ऐसी दान प्रथाओं में शामिल होने से रोकते हैं। अंग दान प्रक्रियाओं से संबंधित गलतफहमियों के कारण लोग अंग दान करने से झिझकते हैं। अंगदान के बारे में मिथकों और भ्रांतियों को लोगों के मन से दूर करना होगा। इस काम के लिए जायंट्स की भीलवाड़ा टीम प्रदेश उपाध्यक्ष के एल गिल्होत्रा के निर्देशन में कार्य करेगी।
आज देश मे एक लाख से अधिक मरीज किडनी, लिवर, पेन क्रियास,  हार्ट,  लंग्स आदि ऑर्गन डोनेशन का इंतजार कर रहे है  बिना ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लगभग  20 मरीज रोज दुनिया छोड़ देते है। अनिल छाजेड के अनुसार WTO की रिपोर्ट मे केवल 0.01 लोग ही भारत मे अंगदान करते है जबकी अमेरिका, अर्जेंटीना व यूरोप में अंगदान के प्रति लोग काफी जागरूक है।


रिपॉर्ट : राजकुमार गोयल