सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

Like 7 Views 82
Hemant Gupta (Agar Malwa) 05-03-2024 Regional

आगर मालवा : सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम भैसोदा कॉलोनी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोवर्धन लाल रावल की अध्यक्षता , ग्राम भेसोदा के सरपंच  महेश जी पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ । अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया । डॉ. जगदीश प्रसाद कुल्मी एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समस्त कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रेरणा गीत गाया ।  महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अनिल पिपलोदिया द्वारा एनएसएस कैंप के महत्व पर प्रकाश डाला । डॉ. सुखदेव बैरागी द्वारा एनएसएस स्वयंसेवकों के दायित्व पर प्रकाश डाला। डॉ. निधि सिंह द्वारा छात्रों के दायित्व पर प्रकाश डाला । महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. रावल द्वारा एनएसएस कैंप की महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के दायित्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जगदीश प्रसाद कुल्मी ने किया एवं आभार डॉ. जितेंद्र चावरे ने माना । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्याम सुन्दर पाठक, महाविद्यालय स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

प्रादेशिक