महिला आरक्षक पीड़ितों से करती है दुव्र्यवहार

Like 1 Views 80
Hemant Gupta (Neemuch) 28-03-2024 Regional

सिवनी जिले के लखनादौन थाने में दस वर्ष से पदस्थ एक महिला आरक्षक के दुव्र्यवहार व अभद्रता से आम नागरिक परेशान हैं। जब थाना प्रभारी थाने पर मौजूद नहीं होते हैं तब, यह महिला आरक्षक अपने आप को थानेदार समझने लगती है और आम नागरिकों से सवाल-जवाब करने लगती है। यदि उसके अनुरूप जवाब नहीं दिया तो, वह आक्रोशित होकर डराने धमकाने लगती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी, सिवनी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।