राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ऑल ऑवर दूसरे स्थान पर

Like 3 Views 23
SSE NEWS NETWORK (Bhilwara) 01-04-2024 State

भीलवाड़ा : ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 29 मार्च से 31 मार्च तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में श्री कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित 14 वी सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता जो सिंगल,डबल्स, ट्रिपल, मिक्सडबल्स, सुपर इवेंट  वर्ग में आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में टीम कप्तान सावन दिया  ने फाईनल मुकाबला खेलते हुऐ सिल्वर मेडल जीता,बालिका वर्ग में साक्षी ठाकुर ने फाईनल  हरियाणा से खेलते हुऐ  सिल्वर मेडल प्राप्त किया,डबल्स मुकाबले में रिमझिम राठौड़,टीना कुमावत,बीना धोबी, वंशिका टेलर ने उत्तराखंड के साथ हुए फाईनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता ट्रिपल वर्ग मुकाबले में नंदनी साहू,सोनू खटीक , गरिमा ने सेमि फाईनल मुकाबले में हार कर कांस्य पदक जीता ,राजस्थान टीम ने ऑल ओवर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 सिल्वर मेडल ओर 3 कांस्य पदक जीत कर  सम्पूर्ण भारत में दूसरा स्थान पर रही राठौड़ ने टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि 38 वे राष्ट्रमंडल खेलों में  अपना स्वदेशी शामिल होने पर राजस्थान ड्रॉप रोबॉल टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी और स्वर्ण पदक प्राप्त करने  के लिए खेलेगी।

रिपोर्ट : राजकुमार गोयल